दसूहा (The News Air) पंजाब के होशियारपुर स्थित कस्बा हरियाणा भूंगा में आज सुबह 6 के करीब NIA की टीम ने मोहल्ला रामगड़िया में अध्यापक सर्बजोत सिंह के घर रेड की। NIA की टीम 2 घंटे तक परिवार से पूछताछ के बाद सर्बजोत का मोबाइल भी साथ ले गई। उन्हें 3 अगस्त को दिल्ली दफ्तर में हाजिर होने के निर्देश दिए।
पिता नरिंदर सिंह ने बताया कि सुबह टीम घर पहुंची थी। जिन्होंने बेटे सर्बजोत सिंह के बारे में पूछा, लेकिन बेटा सर्बजोत घर पर नहीं था। अपने मामा के घर गया हुआ था। जिसके बाद टीम मुझे साथ लेकर मामा के घर जाकर बेटे को साथ लेकर दोबारा हमारे घर पहुंची।
अध्यापक के घर के बाहर खड़े NIA जवान।
NIA की इन्वेस्टिगेशन में करेंगे पूरा सहयोग
उन्होंने बताया कि इस साल बैसाखी के दिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे गए जत्थे के साथ पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शन करने गए थे। दस दिन बाद दोबारा घर वापसी की थी। उन्होंने बताया कि NIA की टीम के साथ हमारा पूरा सहयोग रहेगा। आने वाले दिनों में टीम ने उन्हें दिल्ली ऑफिस बुलाया है। जहां मैं और मेरा बेटा उनकी इन्वेस्टिगेशन जॉइन करेंगे।
उन्होंने बताया कि बेटा सर्बजोत सिंह कोरोना और अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा दे रहा है। परिवार ने कहा कि टीम यहां क्यों आई, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।