NIA Action in Grenade Attack को लेकर पंजाब (Punjab) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। पंजाब बीजेपी (BJP) के पूर्व प्रधान और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) के घर हुए आतंकी हमले में अब एनआईए (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिसकी फिलहाल पूछताछ जारी है।
मेरठ से उठाया गया संदिग्ध, चंडीगढ़ ब्लास्ट से जुड़ा नाम
एनआईए की इस कार्रवाई के पीछे पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में कालिया के घर पर हुए हैंड ग्रेनेड हमले की जांच है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) इस मामले में ठोस सुराग नहीं जुटा पाई थी, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों ने मेरठ से एक अहम संदिग्ध को पकड़ा है। सूत्रों के अनुसार इस आरोपी के लिंक सीधे आतंकियों से जुड़े हैं और एनआईए ने कुछ डिजिटल डिवाइस भी जब्त की हैं जिनकी जांच की जा रही है।
चंडीगढ़ (Chandigarh) हमले के मास्टरमाइंड से मिली अहम जानकारी
इस जांच की एक अहम कड़ी चंडीगढ़ सेक्टर-10 ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह (Abhijot Singh) से मिली। एनआईए ने उसे गुरदासपुर (Gurdaspur) से गिरफ्तार किया था। आरोपी पर आरोप है कि वह विदेशी बीकेआई (BKI) आतंकियों की साजिश का हिस्सा था। अभिजोत पहले से ही एक अन्य केस में जेल में बंद था और उसे रिमांड पर लेकर एनआईए ने पूछताछ की थी।
खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया से जुड़ा निकला लिंक
सूत्रों ने पुष्टि की है कि अभिजोत का सीधा संबंध खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया (Happy Pasia) से था। एनआईए को अभिजोत से पूछताछ में पंजाब के अन्य ग्रेनेड हमलों के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिससे आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है।
ई-रिक्शा पर आए थे हमलावर, CCTV में कैद हुई घटना
पूर्व मंत्री कालिया के जालंधर स्थित घर पर 7-8 अप्रैल की रात 1:03 बजे ई-रिक्शा से आए युवकों ने हैंड ग्रेनेड फेंका था। इस पूरी घटना की तस्वीरें सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड हो गई थीं। इस हमले के वक्त कालिया अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे।
12 घंटे में दो आरोपियों की गिरफ्तारी
जालंधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो हमलावरों – रविंदर कुमार (Ravinder Kumar), निवासी सुभाना रोड (Subhana Road) और सतीश उर्फ काका उर्फ लक्का (Satish alias Kaka alias Lakka), निवासी भार्गव कैंप (Bhargav Camp) – को गिरफ्तार किया। इनके बयान के आधार पर दो अन्य आरोपियों को दिल्ली (Delhi) से पकड़ा गया।
ISI और पाकिस्तान से जुड़ा पूरा प्लान
पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर DGP अर्पित शुक्ला (Arpit Shukla) ने बताया कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। हमला पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्टी (Shehzad Bhatti), जीशान अख्तर (Zeeshan Akhtar) और लॉरेंस गैंग (Lawrence Gang) की मिलीभगत से करवाया गया।
सुरक्षा घेरे में हुआ हमला, फिर भी भाग निकले हमलावर
शास्त्री मार्केट चौक (Shastri Market Chowk), जालंधर के पास हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां हमला हुआ वहां से महज 50 मीटर दूर PCR टीम 24 घंटे तैनात रहती है और 100 मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 (Police Station Division No. 3) है। इसके बावजूद तीन हमलावर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए।