चंडीगढ़, 15 जनवरी (The News Air) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य द्वारा रूपनगर में सभी कथित अवैध रेत खनन को रोकने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर दिया गया है। इस संदर्भ में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।
1735 घन मीटर का किया गया अवैध खनन : बीते माह रूपनगर में 1735 घन मीटर उप खनिज का अवैध रूप से खदान किया गया। इस बाबत एसडीएम शाह ने बताया कि संयुक्त टीम के द्वारा पैमाइश पर पाया गया कि 1735 घन मीटर उप खनिज का अवैध रूप से खदान करके अवैध परिवहन किया गया। यह खनन अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन का निवारण नियमावली 2021 एवं खान अधिनियम 1957 की धारा 23 सी का उल्लंघन था। टीम ने भू स्वामी/खननकर्ता पर सात लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है।