गुरदासपुर, 14 जून (The News Air) पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डेरा बाबा नानक सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया गया है। वह गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। उन्होंने चुनाव में बीजेपी के दिनेश बब्बू को हराया था। उन्हें 364043 वोट मिले थे। फिलहाल वह राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी भी हैं।
2 विधायकों का इस्तीफा लंबित
इस बार कुल चार विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। इनमें डेरा बाबा नानक से कांग्रेस के विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और गिद्दड़बाहा से विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, बरनाला से आप विधायक और मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए राज कुमार चब्बेवाल शामिल हैं।
इनमें से राज कुमार चब्बेवाल ने पहले ही अपना इस्तीफा स्पीकर को भेज दिया था. वहीं अब सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपना इस्तीफा भेज दिया है. वहीं, बाकी दो विधायकों को भी इस्तीफा देना होगा. इसके बाद स्पीकर चुनाव आयोग को इसकी जानकारी देंगे।
इसके बाद चुनाव आयोग इन विधायकों की सीटों पर उपचुनाव कराने का फैसला लेगा. हालांकि, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जालंधर पश्चिम सीट से विधायक शीतल अंगुराल ने इस्तीफा दे दिया था। जहां अब चुनाव होने वाले हैं.
20 जून तक सभी को इस्तीफा देना होगा
कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, सांसद चुने गए सभी नेताओं को 20 जून से पहले इस्तीफा देना होगा. क्योंकि दोनों पदों पर एक साथ काम नहीं किया जा सकता. अगर विधायक तय समय के अंदर इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी लोकसभा सीट चुनाव आयोग द्वारा खाली मान ली जाएगी।
क्योंकि इन लोगों ने 4 जून 2024 को चुनाव जीता था। इसके बाद सभी लोकसभा सांसदों के चुनाव से संबंधित अधिसूचना 6 जून 2024 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित की गई है। इस्तीफे की प्रक्रिया 14 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी।