Delhi Election में नया मोड़ : आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के दिल्ली स्थित सरकारी आवास कपूरथला हाउस (Kapurthala House) पर छापेमारी (Raid) की गई है।
- AAP नेताओं के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुख्यमंत्री के घर पर रेड की, हालांकि कोई ठोस वजह नहीं बताई गई।
- उधर, चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस तरह की किसी भी छापेमारी से इनकार किया है।
👉 जानिए, दिल्ली चुनाव के बीच AAP-BJP की जुबानी जंग और इस रेड की सच्चाई!
Atishi का BJP पर बड़ा हमला, कहा – “चुनाव में पैसे बांट रही है BJP, लेकिन छापा पड़ा CM के घर!”
AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने X (पूर्व में Twitter) पर BJP पर सीधा हमला बोला।
- उन्होंने लिखा, “भाजपा वाले खुलेआम वोटर्स को पैसे, जूते और चद्दर बांट रहे हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस चुने हुए मुख्यमंत्री के घर छापा मारने पहुंच गई!”
AAP नेताओं ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया और आरोप लगाया कि BJP विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है।
AAP समर्थकों ने दिल्ली में BJP और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुँच गई है।
भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं।
वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!
— Atishi (@AtishiAAP) January 30, 2025
👉 क्या AAP के आरोप सही हैं, या यह सिर्फ चुनावी रणनीति?
Election Commission ने किया इनकार, “Bhagwant Mann के घर पर कोई Raid नहीं हुई”
चुनाव आयोग (Election Commission) ने AAP के दावों को खारिज करते हुए साफ कहा कि उन्होंने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करवाई।
EC सूत्रों के मुताबिक, “कपूरथला हाउस (Kapurthala House) पर किसी तरह की रेड नहीं हुई, यह पूरी तरह से अफवाह है।”
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
👉 तो फिर AAP ने ऐसा दावा क्यों किया? कहीं यह चुनावी प्रचार तो नहीं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली स्थित घर कपूरथला हाउस पर गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम तलाशी लेने पहुंची है। कपुरथला हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। टीम को फिलहाल अंदर जाने से रोक दिया गया है।
आज दिल्ली पुलिस के साथ चुनाव आयोग की टीम दिल्ली में मेरे घर कपूरथला हाउस रेड करने पहुँची है। दिल्ली के अंदर भाजपा वाले खुले आम पैसे बाँट रहे हैं पर दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को कुछ नहीं दिख रहा है। इस सब पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
एक तरिके से दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग भाजपा…
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) January 30, 2025
मान के घर पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने कहा, ‘हमें पैसे बांटने की शिकायत मिली है। हमें 100 मिनट में शिकायत का निपटारा करना है। हमारी FST यहां आई थी, जिसे अंदर नहीं जाने दिया गया। मैं उनसे अनुरोध करने आया हूं कि हमें एक कैमरापर्सन के साथ अंदर जाने दिया जाए। पैसे बांटने की शिकायत cVIGIL ऐप पर मिली थी।’
AAP ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हार सामने देख, कांप उठी भाजपा। भाजपा की दिल्ली पुलिस पंजाब के CM भगवंत मानजी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं, मगर पुलिस और चुनाव आयोग की आंखों पर तो भाजपाई पट्टी बंधी है।
AAP ने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया- बिजवासन सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत अपने चुनाव ऑफिस में लोगों को पैसे बांट रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार के कार्यालय में खुलेआम लाखों रुपये वोट ख़रीदने के लिये गिने जा रहे हैं। पुलिस और चुनाव आयोग में हिम्मत है तो गृह मंत्री अमित शाह के घर पर रेड करे।
क्या BJP-AAP की लड़ाई का नया मोर्चा खुला?
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) के नजदीक आते ही AAP और BJP के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।
BJP के प्रवक्ताओं ने AAP के दावों को “नाटक” बताया और कहा कि “AAP सहानुभूति पाने के लिए झूठ फैला रही है।”
वहीं, AAP का कहना है कि BJP जानबूझकर इस तरह की कार्रवाई करवा रही है ताकि AAP को चुनाव में नुकसान पहुंचे।