अयोध्या, 30 दिसंबर (The News Air) अमृत काल में देशवासियों को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल रही है। यह नए भारत की नई ट्रेन है। जो आम जनता के लिए कम बजट में लग्जरी के साथ उन्हें उनकी यात्रा में काफी सुविधाजनक रहेगी।
वंदे भारत की तर्ज पर इसको तैयार किया गया है। लेकिन ये नॉन एसी ट्रेन है। ट्रेन में अंदर काफी सुविधा जनक जरूरतों का ध्यान रखा गया है। इस ट्रेन के जरिए देश में रेल यात्रा को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यह ट्रेन यात्रियों को आराम, सामर्थ्य और गति का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगी।
पहले चरण में दो नई ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इनमें अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से बेंगलुरू तक ट्रेन चलेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 नॉन एसी कोच शामिल है। इसमें 14 कोच स्लीपर के बने हुए हैं और आठ कोच जनरल के हैं।
इस ट्रेन के अंदर सुविधाओं की बात करें तो हर सीट के पास चार्जिंग सॉकेट लगाए गए हैं। पहले आम ट्रेनों में दो ही चार्जिंग सॉकेट हुआ करते थे, अब हर सीट के पास एक चार्जिंग सॉकेट लगाया गया है। पीने के पानी की मशीन को भी अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है, ताकि आप बिना हाथ लगाए नीचे बने पैडल को प्रेस करके शुद्ध पेयजल पी सकते हैं।