धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘किल’ एक एक्शन फिल्म है. कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है. हाल ही में मुंबई में हुए ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करण जौहर और गुनीत मोंगाने कहा कि इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म की खूब तारीफ की गई है. ‘किल’ में राघव जुयाल विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
करण जौहर और गुनीत मोंगा की फिल्म ‘किल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. मेकर्स का दावा है कि ऑडियंस को इस फिल्म में इमोशन के साथ लॉजिक वाला वायलेंस देखने को मिलने वाला है. ‘किल’ में लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं. ‘डांस इंडिया डांस’ के लिए बतौर कंटेस्टेंट ऑडिशन देने वाले राघव जुयाल का डांसर से एक्टर बनने का सफर बड़ा ही शानदार रहा है. अपनी कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले राघव पहली बार एक नेगेटिव भूमिका में नजर आने वाले हैं. ‘किल’ के ट्रेलर लॉन्च पर इस बारे में बात करते हुए राघव इमोशनल हो गए.
राघव ने कहा, “मैं तो बैकग्राउंड डांसर बनने मुंबई आया था. मेरे लिए यहां तक आने का सफर ही बोनस है. 13 साल पहले मैंने घर छोड़ा था. पिछले कई सालों से करण सर मुझे जानते हैं. उन्होंने मुझपर भरोसा किया. और ये किरदार करने का मौका मुझे मिला.” अपने एक्टर बनने के सफर के बारे में भावुक होकर बात करने वाले राघव अचानक रुक गए. उन्होंने करण जौहर की तरफ देखा और कहा,”मतलब, मेरे साथ नेपोटिज्म हुआ है?” राघव का ये सवाल सुनकर कुछ देर करण भी दंग रह गए. उन्होंने राघव से पूछा, “क्या?” राघव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि सर, आप मुझे पहले से ही जानते थे ना? यानी मेरे साथ भी नेपोटिज्म हुआ है. उनके इस जवाब पर मंच पर मौजूद सभी खूब हंसे.
Get ready for an adrenaline rush; you won't forget!🔥 #KILLTrailer out now.
India theatrical release – 5th July.Warning: This film contains violent content which may be intense and disturbing for some viewers. Viewer discretion is advised. pic.twitter.com/pVu92PZp5J
— Sikhya Entertainment (@sikhyaent) June 12, 2024
एक्टिंग को सीरियसली ले रहे हैं राघव
आगे राघव बोले, “मेरे लिए खुद को साबित करने का ये सच में बड़ा मौका है. डांस, कॉमेडी और होस्टिंग मैं कर चुका हूं. अब यहां खुद को साबित करना है. वैसे मैं बहुत जल्दी एक ही चीज करते हुए बोर भी हो जाता हूं. जैसे कि एक समय मैंने बहुत डांस किया था, फिर मेरे लिए वो मोनोटोनस हो गया था. और जब भी मुझे लगता है कि कोई चीज बहुत ज्यादा हो गई है, तो मैं वहां से हट जाता हूं. लेकिन एक्टिंग को मैंने सीरियसली लिया है. मैं बाकी डायरेक्टर से भी यही कहना चाहूंगा कि मैं राम बन सकता हूं, अब मैं रावण बन सकता हूं और मैं वो पत्थर भी बन सकता हूं, जो पानी पर तैरता है.”








