नई दिल्ली ,09 अगस्त (The News Air): जहां सारा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठा था उन्हीं में नीरज चोपड़ा की मां भी शामिल थी। मगर जब देश में गोल्ड मेडल नहीं आ सका तो नीरज की मां ने ऐसी बात कही, जो सिर्फ एक मां ही कर सकती है।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला हो चुका है। फाइनल मुकाबले में भारतीयों की उम्मीद को झटका लगा और नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल नहीं जीत सके। उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं गोल्ड मेडल पर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम ने कब्जा जमाया। इसी के साथ पाकिस्तान का 32 वर्षों का सूखा भी अरशद ने खत्म किया। कुल 32 वर्षों के लंबे इतिहास के बाद ओलंपिक्स में पाकिस्तान कोई मेडल जीतने में सफल हुआ है।
नीरज की मां ने अरशद के लिए कही ये बात
जहां सारा देश गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठा था उन्हीं में नीरज चोपड़ा की मां भी शामिल थी। मगर जब देश में गोल्ड मेडल नहीं आ सका तो नीरज की मां ने ऐसी बात कही, जो सिर्फ एक मां ही कर सकती है। अरशद के गोल्ड जीतने पर खुशी से नीरज की मां ने रिएक्शन दिया है। जहां उन्हें बेटे के सिल्वर जीतने की खुशी है। उन्होंने कहा हम बेहद खुश है, हमें सिल्वर भी गोल्ड जैसा लग रहा है। जिसने गोल्ड जीता है वो भी हमारा ही लड़का है। वो भी बहुत मेहनत करता है।
मीडिया में जबसे नीरज की मां सरोज का ये बयान आया है तभी से सब उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।