पटियाला (The News Air): पंजाब के पटियाला में राजपुरा रोड पर स्थित बड़ी नदी पर बने पुल के बंद होने के बाद पातड़ार से खनुरी जाने वाली सड़क पर बना पुल टूट गया है। वहीं इस जगह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी रहा है, जिसमें एक ट्रक पानी के तेज बहाव में फसा हुआ है। एनडीआरएफ के जवान ने पातड़ां-खनुरी पुल पर घग्गर के तेज पानी में अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रक चालक की जान बचाई।






