सत्तारूढ़ पार्टी ने हाल के दिनों में नए दलों को साथ लेने और गठबंधन छोड़कर जा चुके पुराने सहयोगियों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जेपी नड्डा ने NDA के सभी दलों को बैठक में उपस्थिति के लिए निमंत्रण भेजा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु की ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण की जन सेना के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।
#WATCH | Our 38 partners have confirmed attending the NDA meeting to be held tomorrow, says BJP National President JP Nadda. pic.twitter.com/DFNip4inNA
— ANI (@ANI) July 17, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस स्तर की यह पहली ऐसी बैठक होगी। अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की कोशिश NDA को एक मजबूत गठबंधन के रूप में पेश करना है। पार्टी नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की कई सीटों पर चुनाव में संतुलन बनाने में क्षेत्रीय दल मददगार साबित हो सकते हैं, क्योंकि ऐसे छोटे दलों का किसी विशेष क्षेत्र या जाति में खासा प्रभाव है। लोकसभा में लगातार तीसरी बार बहुमत बरकरार रखने के लिए भाजपा के हरसंभव प्रयास के बीच पार्टी नेतृत्व ने नए सहयोगियों को समायोजित करने की कोशिश की है, वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विपक्षी गुट को कमजोर करने का भी काम कर रही है।
मोदी के नेतृत्व को लोगों ने सराहा
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “पिछले 9 वर्षों में हमने पीएम मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है जिसकी कई लोगों ने सराहना की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस भी बढ़ा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है।”
28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर
नड्डा ने कहा, “पिछले 9 साल में NDA सरकार ने सुशासन का काम किया है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा, शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।”
#WATCH | BJP President JP Nadda says, "Good governance work has been done in the last 9 years by the NDA government and we are continuously working on it. Rs 28 lakh cr have directly transferred to beneficiary (DBT) till date." pic.twitter.com/i4CLjTlxSb
— ANI (@ANI) July 17, 2023
नड्डा का विपक्ष पर हमला
विपक्ष पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है। यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही उसके पास निर्णय लेने की शक्ति है। यह स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए है।”
#WATCH | National Democratic Alliance is an ideal alliance meant to serve and strengthen the country…UPA neither has a leader nor does it have the power to take decisions. It is an alliance based on selfish interests and is only for photo opportunities: BJP National President… pic.twitter.com/q1W4KeoUlT
— ANI (@ANI) July 17, 2023
कांग्रेस ने NDA की बैठक को लेकर कसा तंज
बेंगलुरु में विपक्षी दलों के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक NDA की याद आ गई है। रमेश ने कहा, “NDA में नयी जान फूंकने की कवायद की जा रही है। पहले NDA की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। खबरें है कि कल NDA की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो NDA भूत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।”
गौरतलब है कि बेंगलुरु में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय मंथन सत्र में भाग लेने की संभावना है। (एजेंसी इनपुट के साथ)