NDA Meeting : दिल्ली में मंगलवार को NDA की बैठक, 38 दल होंगे शामिल; कांग्रेस ने कसा तंज

0
NDA Meeting
नई दिल्ली (The News Air). भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) मंगलवार को अपने घटक दलों की एक बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। इस बैठक में 38 सहयोगी दल मौजूद रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

सत्तारूढ़ पार्टी ने हाल के दिनों में नए दलों को साथ लेने और गठबंधन छोड़कर जा चुके पुराने सहयोगियों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जेपी नड्डा ने NDA के सभी दलों को बैठक में उपस्थिति के लिए निमंत्रण भेजा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। तमिलनाडु की ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) और आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण की जन सेना के भी बैठक में मौजूद रहने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस स्तर की यह पहली ऐसी बैठक होगी। अगले साल अप्रैल-मई में संभावित लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की कोशिश NDA को एक मजबूत गठबंधन के रूप में पेश करना है। पार्टी नेताओं का मानना है कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की कई सीटों पर चुनाव में संतुलन बनाने में क्षेत्रीय दल मददगार साबित हो सकते हैं, क्योंकि ऐसे छोटे दलों का किसी विशेष क्षेत्र या जाति में खासा प्रभाव है। लोकसभा में लगातार तीसरी बार बहुमत बरकरार रखने के लिए भाजपा के हरसंभव प्रयास के बीच पार्टी नेतृत्व ने नए सहयोगियों को समायोजित करने की कोशिश की है, वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में विपक्षी गुट को कमजोर करने का भी काम कर रही है।

मोदी के नेतृत्व को लोगों ने सराहा

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए नड्डा ने नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “पिछले 9 वर्षों में हमने पीएम मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है जिसकी कई लोगों ने सराहना की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस भी बढ़ा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है।”

28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर

नड्डा ने कहा, “पिछले 9 साल में NDA सरकार ने सुशासन का काम किया है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा, शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।”

नड्डा का विपक्ष पर हमला

विपक्ष पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा, “राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन देश की सेवा और मजबूती के लिए बनाया गया एक आदर्श गठबंधन है। यूपीए के पास न तो कोई नेता है और न ही उसके पास निर्णय लेने की शक्ति है। यह स्वार्थ पर आधारित गठबंधन है और केवल फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए है।”

कांग्रेस ने NDA की बैठक को लेकर कसा तंज

बेंगलुरु में विपक्षी दलों के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक NDA की याद आ गई है। रमेश ने कहा, “NDA में नयी जान फूंकने की कवायद की जा रही है। पहले NDA की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। खबरें है कि कल NDA की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो NDA भूत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।”

गौरतलब है कि बेंगलुरु में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय मंथन सत्र में भाग लेने की संभावना है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments