Naxal Encounter in Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर-दंतेवाड़ा (Bijapur-Dantewada) सीमा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया। इसके अलावा, कांकेर (Kanker) जिले में 4 नक्सली मारे गए। कुल 22 नक्सलियों के ढेर होने की पुष्टि पुलिस ने की है।
बीजापुर-दंतेवाड़ा में बड़ा एनकाउंटर
आज सुबह 7 बजे से ही पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। गंगालूर थाना (Gangalur Police Station) क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान के तहत यह मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों को भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
कांकेर में ऑपरेशन जारी
कांकेर-नारायणपुर (Kanker-Narayanpur) सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला (Indira Kalyan Elesela) की अगुवाई में एक विशेष टीम को भेजा गया। वहां पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 4 नक्सलियों के शव और एक स्वचालित राइफल बरामद हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री का बयान – 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा –
“यह डबल इंजन सरकार का लाभ है। केंद्र और राज्य सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय गृह मंत्री का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।”
सुबह से चल रहा था ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ सरकार की “नक्सल मुक्त नीति” के तहत यह ऑपरेशन चलाया गया। गंगालूर (Gangalur) क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए। एनकाउंटर स्थल पर अब भी सुरक्षाबलों की टीम मौजूद है और इलाके की घेराबंदी जारी है।