National Record: एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत आज पंजाब स्टेट फूड कमीशन की नवस्थापित लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन महात्मा गाँधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान (मगसीपा) सेक्टर-26, चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में हुआ। इस लाइब्रेरी का संयुक्त रूप से उद्घाटन पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिँह खुड्डियां ने किया।
इस अवसर पर फूड कमीशन के चेयरमैन बाल मुकन्द शर्मा ने जानकारी दी कि पंजाब स्टेट फूड कमीशन देश का पहला राज्य फूड कमीशन संस्थान बन गया है जिसने औपचारिक रूप से अपनी लाइब्रेरी स्थापित की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है और अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
मुख्य अतिथि कुलतार सिंह संधवां ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की लाइब्रेरियां संवैधानिक संस्थानों को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाती हैं और जनहित से जुड़े मामलों में सही दिशा प्रदान करती हैं।
कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब स्टेट फूड कमीशन की यह पहल खाद्य सुरक्षा, किसानों के कल्याण तथा गरीब वर्ग के हित में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।
फूड कमीशन के सदस्यों—विजय दत्त, चेतन प्रकाश धालीवाल एवं जसवीर सिंह सेखों—ने बताया कि यह लाइब्रेरी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, संवैधानिक प्रावधानों, न्यायिक निर्णयों, कृषि, पोषण तथा जनकल्याण योजनाओं से संबंधित पुस्तकों एवं शोध सामग्री से सुसज्जित है। इससे फूड कमीशन के कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा निष्पक्ष निर्णय-प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
नववर्ष के उपलक्ष्य में पंजाब स्टेट फूड कमीशन द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ, शब्द कीर्तन का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन एवं सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संगत का हार्दिक धन्यवाद किया।








