नई दिल्ली, 22 मई (The News Air) पुणे में कथित तौर पर पॉर्श कार से दो लोगों को कुचलने के मामले में एक अमीर किशोर को जमानत मिलने पर सार्वजनिक आक्रोश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह ऐसे दो भारत बना रहे हैं “जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है।” उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नरेन्द्र मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं – जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है।”
गांधी ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो बयान भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला या उबर ड्राइवर गलती से किसी को मार देते हैं, तो उन्हें 10 साल की जेल होती है और उनकी चाबी उठाकर फेंक दी जाती है।” उन्होंने कहा, “लेकिन अगर अमीर घर का 16-17 साल का लड़का शराब पीकर पोर्श गाड़ी चलाता है, और दो लोगों की हत्या करता है, तो उसे निबंध लिखने के लिए कहते हैं। आप बस ड्राइवर या ट्रक ड्राइवर से निबंध लिखने के लिए क्यों नहीं कहते? वे उबर या ऑटो ड्राइवर से इसे लिखने के लिए क्यों नहीं कहते।”
गांधी ने वीडियो में कहा, “जब नरेन्द्र मोदी से पूछा गया कि दो भारत बन रहे हैं- एक अमीर अरबपतियों का और दूसरा गरीबों का, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि क्या वे सभी को गरीब बना दें। सवाल यह नहीं है, बल्कि न्याय का है। अमीर और गरीब दोनों को न्याय मिलना चाहिए। न्याय सबके लिए समान होना चाहिए। इसलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं।
गांधी रविवार तड़के पुणे के कल्याणी नगर में हुए हादसे का जिक्र कर रहे थे, जिसमें एक नाबालिग ने अपनी तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया, जिसने उसे सड़क दुर्घटनाओं और उनके समाधान पर 300 शब्दों में निबंध लिखने का निर्देश देते हुए जमानत दे दी।