अमृतसर (The News Air) लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन को अजरबैजान से भारत लाए जाने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। बलकौर सिंह ने इसके साथ ही सरकार पर भी तंज कसा और कहा कि राज्य में गैंगस्टरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं, सरकार भी इन्हें हाथ डालने से डरती हैं। वे समय दूर नहीं, जब यह सरकार से कंट्रोल अपने हाथों में ले लेंगे।
बेटे सिद्धू की मौत के लिए बीते एक साल से लड़ रहे बलकौर सिंह ने सचिन बिश्नोई को भारत लाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा- सचिन को भारत लाया गया, यह अच्छी बात है। लंबे समय से एजेंसियां इसके पीछे थी, लेकिन दूसरे देश में होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। अब अगर आ गया है तो पूछताछ के दौरान कुछ निकल कर ही आएगा।
सचिन की तरफ से किए गए खुल्लासे सरकार पर थप्पड़ के समान हैं। जेलों में बैठ वे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। खुद गैंगस्टरों ने कहा कि वे 5-5 करोड़ रुपए कमा रहे हैं। इससे ज्यादा बुरी बात क्या हो सकती है। सरकार के पैरलल ये पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। जेलों में किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि इनसे फोन लेकर साइड पर रख दें।
माइस्टर माइंड को पकड़ने की मांग पहले दिन से है
बलकौर सिंह ने कहा कि मास्टरमाइंड्स को पकड़ने की मांग परिवार की तरफ से पहले दिन से ही है। विदेश में भी और कुछ तो यहां भी घूमते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए मांग कर-कर के वह थक चुके हैं। एसएसपी मानसा नानक सिंह से उन्हें उम्मीद है, सरकारों से उम्मीद अब खत्म हो चुकी है।
दरअसल, अपराधियों का बोलबाला ही इतना अधिक हो चुका है कि सरकारें भी हाथ डालने से डरती हैं। मुख्यमंत्री के पास जेल महकमा है और गृह विभाग भी। मैं अधिक नहीं कहता, अगर जेल में ही वह नशा खत्म कर दें, जहां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी रहती है।
3 करोड़ तो वेतन दे देते हैं गैंगस्टर
बलकौर सिंह ने कहा कि गैंगस्टर सरेआम 5-5 करोड़ रुपए इकट्ठा करने की बातें कर रहे हैं। इतना ही नहीं, 3-3 करोड़ रुपए तो वे वेतन में दे देते हैं। सरकार के पैरलल उन्होंने यह काम शुरू किया है। वे समय दूर नहीं, जब सरकार से यह कंट्रोल अपने हाथों में ले लेंगे।
अजरबैजान से सचिन को लाया गया था भारत
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सचिन थापन को अजरबैजान से भारत लाया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। सचिन को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की टीम अजरबैजान गई थी।
सचिन गैंगस्टर लॉरेंस का भांजा है। वह मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने वालों में शामिल है। हत्या से कुछ समय पहले वह लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के साथ जाली पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था। उसका नाम मूसेवाला हत्याकांड की FIR और चार्जशीट दोनों में शामिल है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मूसेवाला के कत्ल में शामिल हरियाणा के शूटरों को बोलेरो सचिन ने ही उपलब्ध करवाई थी।






