Multibagger Stock: दिग्गज एनबीएफसी (NBFC) सेरा इनवेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस इंडिया (Sera Investments & Finance India) के शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। महज 10 महीने में इसने निवेशकों की पूंजी 533 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इसके शेयर दो महीने में थोड़े फिसले तो हैं लेकिन अभी भी निवेशक 481 फीसदी मुनाफे में हैं। अब एनबीएफसी ने स्टॉक स्प्लिट का फैसला किया है। एनबीएफसी सेरा इनवेस्टमेंट्स ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों को दो रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों में बांटने का फैसला किया है और इसका रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो गया है। सेरा इनवेस्टमेंट्स के शेयर फिलहाल बीएसई पर 1.60 रुपये की बढ़त के साथ 338.55 रुपये (Sera Investments & Finance India Share Price) पर ट्रे़ड हो रहे हैं। इसका फुल मार्केट कैप 338.55 करोड़ रुपये है।
Sera Investments के Stock Split की क्या है योजना
सेरा इनवेस्टमेंट्स ने बुधवार 12 अप्रैल को स्टॉक स्प्लिट के रिकॉर्ड डेट की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी 1:5 के रेश्यो में इक्विटी शेयरों को तोड़ेगी जिससे इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये से दो रुपये की हो जाएगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार 28 फरवरी 2023 फिक्स किया है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
एनबीएफसी सेरा इनवेस्टमेंट्स के लिए दिसंबर 2022 तिमाही कुछ खास नहीं रही। सेरा इनवेस्टमेंट्स की इनकम अक्टूबर-दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 3.25 करोड़ रुपये से गिरकर (-) 0.69 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी को दिसंबर 2022 तिमाही में 1.23 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 2.13 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था।
कंपनी के शेयरों की बात करें तो सेरा इनवेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस इंडिया पिछले साल 25 अप्रैल 2022 को 58.25 रुपये के भाव पर थे जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद महज 10 महीने में ही यह 481 फीसदी उछलकर 7 फरवरी 2023 को एक साल के हाई 368.85 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और एक साल के हाई से यह करीब 8 फीसदी नीचे है। हालांकि अभी भी एक साल के निचले स्तर से यह 481 फीसदी ऊपर है। इस हफ्ते सेरा इनवेस्टमेंट्स के शेयर चार फीसदी से अधिक चढ़े हैं।