Pakistan Super League 2023 Points Table: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक 10 मुकाबले खेले जाने के बाद मुल्तान सुल्तान की टीम ने प्वाइंट्स टेबल पर अपना पहला स्थान बरकरार रखा हुआ है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान की टीम को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम से हार का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए अगले 3 मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज की है.
मुल्तान सुल्तान की टीम अभी तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेलने के बाद 3 में जीत दर्ज कर चुकी है और 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. मुल्तान की टीम का नेट रनरेट देखा जाए तो वह 2.107 का है जो बाकी टीमों के मुकाबले काफी बेहतर दिखाई दे रहा है. प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर लाहौर कलंदर्स की टीम 4 अंकों के साथ काबिज है.
लाहौर कलंदर्स की टीम ने जहां अपना पहला मुकाबला 1 रन के अंतर से जीता था वहीं उनको दूसरे मुकाबले में कराची किंग्स के हाथों 67 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम ने तीसरे मुकाबले में शानदार तरीके से वापसी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 63 रनों से जीत दर्ज की थी. अभी तक लाहौर की टीम ने 3 मुकाबले इस सीजन में खेले हैं जिसमें 2 में जीत दर्ज कर चुके हैं. लाहौर कलंदर्स टीम का नेट रनरेट इस समय -0.050 का है जिसे उन्हें आगामी मुकाबलों में सुधारने की कोशिश करनी पड़ेगी.
प्वाइंट्स टेबल पर इस समय तीसरे स्थान पर पेशावर जाल्मी की टीम काबिज है. जिन्होंने अभी तक 3 मुकाबले खेलने के बाद 2 में जीत दर्ज की है. पेशावर की टीम को अपने दूसरे मैच में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ 2 रन और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. पेशावर जाल्मी टीम का नेट रनरेट -0.632 का इस समय है.
अंतिम तीन स्थान पर कराची, इस्लामाबाद और क्वेटा की टीम
इस सीजन के अपने शुरुआती 3 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करने वाली कराची किंग्स की टीम ने अपनी पहली जीत लाहौर कलंदर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दर्ज की. प्वाइंट्स टेबल पर टीम इस समय चौथे पायदान पर है जिसमें उसका नेट रनरेट 0.499 का है. वहीं 5वें स्थान पर इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम है जिन्होंने अब तक खेले 2 मुकाबलों में से 1 में जीत हासिल की और 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
इस्लामाबाद यूनाइटेड का नेट रनरेट -0.832 का है और उन्हें अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को पेशावर जाल्मी की टीम के खिलाफ खेलना है. प्वाइंट्स टेबल पर अंतिम पायदान पर अभी भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम है. जिनको अभी तक 4 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत हासिल हो सकी है. क्वेटा की टीम का नेट रनरेट भी -1.635 का है.