IPL 2026 CSK Trade News : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले एक बड़ी ट्रेड डील की चर्चा जोरों पर है। खबर है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ट्रेड होकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल हो सकते हैं, और इसके बदले रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान जा सकते हैं। इस बीच, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा दावा किया है कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 के बीच में ही संन्यास ले सकते हैं।
‘संजू को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही CSK’
कैफ का मानना है कि सीएसके संजू सैमसन को सिर्फ विकेटकीपर नहीं, बल्कि अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि अगर जडेजा जैसा मैच विनर खिलाड़ी ट्रेड किया जा रहा है, तो इसका साफ मतलब है कि सीएसके भविष्य की तैयारी कर रही है। कैफ ने कहा, “धोनी आईपीएल 2026 के बीच में ही संन्यास ले सकते हैं और संजू को तुरंत बागडोर सौंपी जा सकती है। यानी ऋतुराज गायकवाड़ से कप्तानी ली जा सकती है।”
‘जडेजा कप्तानी नहीं संभाल पाए थे’
अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने कहा, “उन्होंने जडेजा को कप्तान बनाया था, लेकिन वह चीजों को मैनेज नहीं कर पाए। सभी खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी नहीं कर सकते। दीर्घकालिक योजना के तहत धोनी जडेजा की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को लाना चाहते हैं, जो कप्तानी संभाल सके।”
धोनी का आखिरी सीजन?
माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 धोनी का आखिरी सीजन होगा। उनकी इच्छा चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलने की रही है। कैफ के मुताबिक, अगर संजू टीम में आते हैं, तो वह मैनेजमेंट और धोनी के साथ सहज हो जाएंगे, जिसके बाद धोनी उन्हें कमान सौंपकर विदा ले सकते हैं। सीएसके अब अगले 5-6 सालों के लिए टीम तैयार करने पर फोकस कर रही है।
मुख्य बातें (Key Points):
- मोहम्मद कैफ ने दावा किया कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 के बीच में ही संन्यास ले सकते हैं।
- संजू सैमसन के सीएसके में ट्रेड होने और भविष्य का कप्तान बनने की अटकलें तेज हैं।
- कैफ ने कहा कि जडेजा कप्तानी नहीं संभाल पाए, इसलिए सीएसके नए विकल्प तलाश रही है।
- सीएसके अगले 5-6 सालों के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की रणनीति पर काम कर रही है।






