पठोनकोट(The News Air) पंजाब में पठानकोट जिले के भोडा विधानसभा क्षेत्र में खेतों से मोटर चुराने वाला चोर गिरोह सक्रिय है। जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चोर भोआ के करीब 6 गांवों से करीब 40 पानी की मोटर चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है।
एक मोटर की कीमत 25 से 30 हजार रुपए है। लोगों का कहना है कि चोरों ने एक ही रात में उनके गांव शलोवाल के 7 किसानों के खेतों से पानी की मोटरें चुरा लीं।
पठानकोट के विभिन्न गांवों में किसानों के खेतों से मोटर चोरी होने पर किसानों में रोष है।
किसानों को सिंचाई की चिंता सता रही
अब गर्मी का मौसम आ रहा है, जिन किसानों की मोटरें चोरी हो गई हैं, वे अपने खेतों की सिंचाई कैसे करेंगे। किसान पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबा है। यह अतिरिक्त खर्च उन्हें सहन करना होगा। इस मौके पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनकी मोटर वापस करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर सुनील कुमार, योगेश कुमार, हरप्रीत सिंह, सन्नी, राजीव, वरुण, हरजाप सिंह व अन्य कई लोग मौजूद थे।
पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा
DSP समीर सिंह मान ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उससे बड़ी संख्या में खेतों से चुराई गई मोटरों की रिकवरी की संभावना है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल है।