Bees Destroyed by Fire: जम्मू के बाहरी इलाके में आग लगने से मधुमक्खियों के 200 से अधिक बक्से (boxes) नष्ट हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात जम्मू के आरएस पुरा इलाके में एक मधुमक्खी पालन केंद्र में रखे बक्सों में अचानक आग लग गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तथा आग को मधुमक्खी पालन केंद्र के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका। स्थानीय लोगों ने बताया कि 200 से अधिक बक्सों के साथ-साथ हजारों मधुमक्खियां भी आग में जलकर मर गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।(भाषा)