नई दिल्ली, 27 जनवरी (The News Air):- साल 2025 में धमाका करने आ रही हैं दो बड़ी एक्शन फिल्में: सलमान की ‘सिकंदर’ और मोहनलाल की ‘एल2ई एम्पुरान’
सिनेमाघरों में 28 मार्च 2025 को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ और साउथ के मेगास्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘L2E Empuraan’ आमने-सामने होंगी। हाल ही में, मोहनलाल की एल2ई एम्पुरान का धमाकेदार टीजर 26 जनवरी के दिन कोच्चि (Kochi) में आयोजित एक भव्य इवेंट के दौरान रिलीज किया गया। इस टीजर ने फैंस के बीच तहलका मचा दिया है।
टीजर में मोहनलाल को उनके प्रतिष्ठित किरदार स्टीफन नेदुम्बली (Stephen Nedumbally) के रूप में लौटते हुए दिखाया गया है। उनके किरदार को अब्राहम खुरेशी और लूसिफर (Lucifer) के नाम से भी जाना जाता है। महज 2 मिनट और 23 सेकंड के इस टीजर में दमदार एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को चरम पर पहुंचा दिया है।
फिल्म में कौन-कौन हैं प्रमुख किरदार?
फिल्म एल2ई एम्पुरान को एक्टर-डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने डायरेक्ट किया है। टीजर में उनके साथ टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) और मंजू वारियर (Manju Warrier) की झलक देखने को मिलती है। जहां टोविनो थॉमस का किरदार जथिन रामदास (Jathin Ramdas) शुरुआत में थोड़ा रहस्यमय लगता है, वहीं पृथ्वीराज का कैरेक्टर जायद मसूद (Zayed Masood) अंत में एक अनोखे अंदाज में सामने आता है।
हालांकि मंजू वारियर के रोल को अभी तक छिपा कर रखा गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। फिल्म में अन्य कलाकारों में इंद्रजीत सुकुमारन (Indrajith Sukumaran), सानिया अयप्पन (Saniya Iyappan), अर्जुन दास (Arjun Das), साईकुमार (Saikumar) और सूरज वेंजारामूडु (Suraj Venjaramoodu) शामिल हैं।
‘सिकंदर’ बनाम ‘एल2ई एम्पुरान’: क्या होगा बड़ा क्लैश?
28 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की ‘सिकंदर’ का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। जहां भाईजान के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म उनके पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी, वहीं ‘एल2ई एम्पुरान’ के टीजर ने यह संकेत दे दिया है कि यह मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।
मोहनलाल की यह फिल्म 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफर’ की सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। एल2ई एम्पुरान को 27 मार्च 2025 को पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।