जो हरीश साल्वे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अमित शाह के साथ एक कमेटी में बैठेंगे, वो देश के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाले भगोड़े ललित मोदी और ED के आरोपी मोइन कुरेशी के साथ वायरल वीडियो में दिख रहे-संजय सिंह
– नरेंद्र मोदी जी और उनकी जांच एजेंसियों को ललित मोदी मिलता नहीं है लेकिन उनके चहेते वकील हरीश साल्वे के साथ तस्वीर सामने आती है, इसके पीछे की कहानी क्या है?- संजय सिंह
– क्या मोदी सरकार ललित मोदी को संरक्षण दे रही है? क्या उनके कहने पर हरीश साल्वे ललित मोदी को बचाने के लिए काम कर रहे हैं?- संजय सिंह
– हरीश साल्वे ललित मोदी को कैसे बचा रहे हैं, उनके साथ उसका क्या रिश्ता है, वह अपने कार्यक्रम में उसको कैसे आमंत्रित करते हैं, इसके बारे में ईडी को हरीश साल्वे से पूछताछ करनी चाहिए- संजय सिंह
– ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और हरीश साल्वे सदस्य बनाए गए हैं- संजय सिंह
– अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सिर्फ इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वह दलित समाज से आते हैं, आज उनको बदनाम करने के लिए एक विवादित विषय ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की कमेटी में डाला जा रहा है- संजय सिंह
– मोदी जी कह रहे हैं कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से खर्चा बचेगा, पूरे देश का चुनाव एक साथ कराओगे तो क्या विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन का इस्तेमाल नहीं करोगे?- संजय सिंह
– भारत का चुनाव कराने में चुनाव आयोग का 3000 करोड रुपए खर्च हो रहा है, मोदी जी का दोस्त नीरव मोदी 20,000 करोड रुपए लेकर भाग गया, इतने में भारत का चुनाव सात बार हो सकता है- संजय सिंह
नई दिल्ली, 5 सितंबर (The News Air) : राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के चहेते वकील हरीश साल्वे देश का हज़ारों करोड़ लूटने वाले भगौड़े ललित मोदी और मोइन कुरैशी के साथ अपना शादी समारोह मना रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी जांच एजेंसियों को ललित मोदी मिलता नहीं है लेकिन उनके चहेते वकील हरीश साल्वे के साथ सामने आती है। क्या मोदी सरकार ललित मोदी को संरक्षण दे रही है? क्या उनके कहने पर हरीश साल्वे ललित मोदी को बचाने के लिए काम कर रहे हैं? हरीश साल्वे ललित मोदी को कैसे बचा रहे हैं, उनके साथ उसका क्या रिश्ता है, वह अपने कार्यक्रम में उसको कैसे आमंत्रित करते हैं, इसके बारे में ईडी को हरीश साल्वे से पूछताछ करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और हरीश साल्वे सदस्य बनाए गए हैं। मोदी जी कह रहे हैं कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से खर्चा बचेगा। पूरे देश का चुनाव एक साथ कराओगे तो क्या विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन के प्रचार का इस्तेमाल नहीं करोगे? भारत का चुनाव कराने में चुनाव आयोग का 3000 करोड रुपए खर्च हो रहा है। मोदी जी का दोस्त नीरव मोदी 20,000 करोड रुपए लेकर भाग गया। इतने में तो भारत का चुनाव सात बार हो सकता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह और ‘आप’ की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया। संजय सिंह ने कहा कि देश के वरिष्ठ वकील, 68 वर्षीय हरीश साल्वे की शादी की तस्वीर कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महाराष्ट्र का मामला हो, भाजपा की मोदी सरकार को बचाने का मामला हो तो हरीश साल्वे नरेंद्र मोदी जी के सबसे चहेते वकील हैं। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी की हाई लेवल कमेटी बनाई जा रही है। इस कमेटी में रहकर हरीश साल्वे जी को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अपनी रिपोर्ट देना है।
जो व्यक्ति देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के साथ बैठेगा, जो व्यक्ति अमित शाह जी के साथ बैठेगा, वह व्यक्ति कल एक वीडियो में देखा गया। अपनी शादी में देश के भगोड़े, देश को लूटने वाले व्यक्ति ललित मोदी के साथ उनका वीडियो वायरल हो रहा है। तस्वीर में मोइम कुरैशी भी दिखाई दे रहा है, जिसके खिलाफ ईडी की कार्रवाई चली है। मोदी जी को ललित मोदी नहीं मिलता है। उनकी जांच एजेंसियों को भी ललित मोदी नहीं मिलता है। लेकिन उसकी तस्वीर आपके सबसे चहेते वकील हरीश साल्वे के साथ आती है। इसके पीछे की कहानी क्या है?
क्या आपने ललित मोदी को संरक्षण दे रखा है? क्या आपके कहने पर हरीश साल्वे ललित मोदी को बचाने के लिए काम कर रहा है? मैं तो कहता हूं कि अगर हरीश साल्वे भारत के अंदर आए तो ईडी को उनसे पूछताछ करनी चाहिए क्योंकि किसी भी अपराधी को बचाना, अपने आप में एक गुनाह है। किसी भी अपराधी को संरक्षण देना, अपने आप में गुनाह है। हरीश साल्वे ललित मोदी को कैसे बचा रहे हैं? उनके साथ उसका क्या रिश्ता है? वह अपने कार्यक्रम में उसको कैसे आमंत्रित करते हैं? इसके बारे में ईडी को हरीश साल्वे से पूछताछ करनी चाहिए।
लेकिन जबतक मोदी जी नहीं कहेंगे तबतक पूछताछ होगी नहीं, इसलिए मैं कहता हूं कि ईडी को बंद कर देना चाहिए। यह संस्था सिर्फ विधायकों की तोड़फोड़ के लिए रह गई है। मोदी जी की जांच एजेंसियों का कोई मतलब और कोई मकसद नहीं बचा है। कल का जो वीडियो सामने आया है, वह भारत की व्यवस्था, भारत की जांच एजेंसियों और नरेंद्र मोदी जी के ऊपर एक जोरदार तमाचा है।
संजय सिंह ने कहा कि कम से कम अपनी राजनीतिक पूर्ति के लिए भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को अपमानित मत करो। जब उनको सम्मान देने का समय था, वह तो किया नहीं गया। अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के मंदिर का शिलान्यास हो रहा था तो उसमें भागवत जी जाते हैं, योगी आदित्यनाथ और उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल जाती हैं। लेकिन जब भारत के प्रधानमंत्री जाते हैं तो भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति, चूंकि वह दलित समाज से आते हैं, उनको वहां नहीं बुलाया गया। आज जब उनको बदनाम करना है उनको एक विवादित विषय ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की कमेटी में डाल रहे हैं।
मोदी जी तर्क भी इतने हास्यास्पद देते हैं, कहते हैं पैसा बचेगा। पैसा कैसे बचेगा? पूरे देश का चुनाव एक साथ कराओगे तो क्या विधानसभा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन के प्रचार का इस्तेमाल नहीं करोगे? क्या लोकसभा के चुनाव के लिए ईवीएम मशीन के प्रचार का इस्तेमाल नहीं करोगे? पूरे देश का चुनाव एक साथ भी कराओगे तब भी तो खर्च होगा। दूसरी बात, मान लीजिए लोकसभा 5 साल के लिए बनी, लेकिन 2 साल के अंदर सरकार गिर गई तो ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का सपना चकनाचूर हो जाएगा! अगर राज्य की विधानसभा का चुनाव 5 साल में हुआ और दो-तीन साल में सरकार गिर गई तो ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का फार्मूला बेकार हो जाएगा!
उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के पीछे एक बहुत बड़ा खतरा है। अभी तो राज्यों के चुनाव रहते हैं तो कुछ डर रहता है। जैसे कि अभी पांच राज्यों यानी कि तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, के चुनाव हैं। मोदी जी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव हैं तो सिलेंडर पर 200 रुपए कम कर दो। ऐसे ही दिखाने के लिए कभी पेट्रोल का दाम तो कभी डीजल का दाम कम कर देते हैं। लेकिन जब 5 साल में एक बार चुनाव होगा, केजरीवाल जी ने जो कल कहा था उसकी गंभीरता से सोचना होगा, अगर 5000 का सिलेंडर कर देते हैं तो 5 साल तक सरकार को हटाया नहीं जा सकता है।
आप आंदोलन भी करेंगे फिर भी कुछ नहीं होगा। अगर 1500 रुपए का टमाटर हो जाए तो आप आंदोलन करते रहिए, सरकार को बदलने का मौका तो 5 साल बाद ही आएगा। अभी तो आकाश से लेकर पाताल तक सब कुछ अदानी को देते जा रहे हैं। लेकिन क्या आप कुछ कर पा रहे हैं? भारत का चुनाव कराने में चुनाव आयोग का 3000 करोड रुपए खर्च हो रहा है। मोदी जी का दोस्त नीरव मोदी 20,000 करोड रुपए लेकर भाग गया। इतने पैसों में भारत का चुनाव सात बार हो सकता है।