प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीसरी पारी के लिए तैयार है। एनडीए के सभी दल राष्ट्रपति से मिलकर ऑफीशियली वह चिट्ठी देंगे जिसमें उन्होंने मोदी को अपना नेता माना है। इसके बाद राष्ट्रपति की तरफ से मोदी को प्रधानमंत्री के शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कई मंत्री पर शपथ लेंगे इसमें कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री दोनों होंगे। सरकार बनने की अमूमन यही प्रक्रिया है और यही प्रोसीजर फॉलो भी किया जाता रहा है। लेकिन इस वक्त का सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह सरकार बनेगी कैसे? बनेगी तो चलेगी कैसे और चलेगी तो टिकेगी कब तक?
बंगाल में ममता करेगी बीजेपी के साथ खेला?
बहुमत बनाने में लगी बीजेपी अपने नंबर को बरकरार रख पाएगी या नहीं इसको लेकर भी चर्चाएं तेज हो चली हैं। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया है कि बंगाल में बीजेपी के तीन सांसद पार्टी के संपर्क में हैं। यह घटनाक्रम ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ पक्ष द्वारा एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों को धता बताते हुए बंगाल के किले पर अपना कब्जा बनाए रखने के दो दिन बाद आया है। पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल से जीतने वाले बीजेपी के तीन सांसद उनके संपर्क हैं। अभिषेक का इशारा ये है कि बीजेपी के तीन सांसद पाला बदलकर बीजेपी से टीएमसी के साथ आ सकते हैं। अभिषेक बनर्जी के दावे को बीजेपी हल्के में नहीं ले सकती है। ऐसा 2022 में हो चुका है जब चुनाव से पहले उसके कुछ नेता बीजेपी से चुनाव जीतकर वापस टीएमसी में चले गए। बंगाल में बीजेपी के पिछली बार 18 सांसद थे। लेकिन इस बार उनकी संख्या में 6 कम होकर 12 हो गई है।
उद्धव लगाएंगे शिंदे सेना में सेंध?
एनडीए में दूसरी उठा पटक के लक्ष्ण महाराष्ट्र में दिखे हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी की दोनों सहयोगी यानी शिंदे वाली शिवसेना और अजीत पवार वाली एनसीपी में भी हलचल मच सकती है। शिंदे गुट की शिवसेना के कुछ नेता कहा जा रहा है कि उद्धव गुट के संपर्क के हैं। शिंदे गुट के कुछ विधायक भी उद्धव सेना में लौट सकते हैं। लोकसभा चुनाव में उद्धव शिवसेना के 9 और शिंदे शिवसेना के 7 सांसद जीतकर संसद पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना के आधे से ज्यादा नए सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं।