कपूरथला (The News Air): केंद्रीय जेल में चलाए गए तलाशी अभियान दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 4 बैटरी, 3 ईयर फोन, 2 डाटा केबल, एक चार्जर, एक मोबाइल की बॉडी व एक अडाप्टर बरामद बरामद हुआ। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोनों व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 2 अज्ञात समेत 5 हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पहला मामला- केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट अब्दुल हमीद व मनी राम ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में चैकिंग अभियान चला रहे थे। कैदियों व हवालातियों की बैरकों में अच्छी तरह से जांच की जा रही थी। इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों में बंद हवालाती हरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी कुलपुर पोजेवाल एसबीएस नगर, हवालाती जसवीर सिंह उर्फ बादल निवासी अरोली जिला गौरखपुर यूपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 2 सिम, 4 बैटरी, 2 ईयर फोन, 2 डाटा केबल व एक अडाप्टर बरामद हुआ। जेल प्रबंधन सभी सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात समेत तीन हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
दूसरा मामला- जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट अब्दुल हमीद व जरनैल सिंह ने बताया कि वह सीआरपीएफ टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को हवालाती रमन उर्फ रमनी निवासी गुगा साईं जालंधर के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जबकि एक मोबाइल की बॉडी, ईयर फोन व एक चार्जर लावारिस हालत में बरामद हुआ। जिसे जेल प्रबंधन ने अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात समेत दो हवालातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।






