Mid-day mood: नई सीरीज शुरुआत कमजोरी के साथ, निफ्टी 19600 के नीचे, बैंक और आईटी शेयरों पर दबाव

0
Moneycontrol - Hindi Business News

Mid-day mood : 28 जुलाई को दोपहर में अगस्त F&O सीरीज की शुरुआत वाले दिन भारतीय इक्विटी बाजार लगातार दूसरे दिन लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। दोपहर के समय सेंसेक्स 265 अंक गिरकर 66001.86 पर और निफ्टी 73 अंक घटकर 19586 पर कारोबार कर रहा था। लगभग 1648 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि 1433 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं, 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक 1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। नतीजों के मौसम के बीच बाजार में लगातार कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है।

निफ्टी के लिए 19800-19900 के जोन में तत्काल रजिस्टेंस

भारतीय बाजारों का रुख भी अमेरिकी शेयर बाजार के गुरुवार के रुख के अनुरूप ही रहा। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 27 जुलाई को लगातार 13 वें दिन की तेजी का ऐतिहासिक क्रम तोड़ दिया था। आशिका स्टॉक ब्रोकिंग के तकनीकी और डेरिवेटिव एनालिस्ट विराज व्यास का कहना है कि निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस अब 19800-19900 के जोन में है। जबकि इसके लिए 20000 के स्तर पर पोजीशनल रजिस्टेंस दिख रहा है। अब अगर निफ्टी यहां से और फिसलता है और 19400 के सपोर्ट को बनाए नहीं रख पाता तो इंडेक्स में बिकवाली का दवाब और बढ़ जाएगा।

बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी टॉप गेनर

दोपहर के समय, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर नजर आ रहे थे। वहीं, टाटा मोटर्स में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। निवेशकों ने पहली तिमाही के नतीजों के बाद स्टॉक में आई तेजी के बाद कुछ मुनाफा अपनी जेब में डाला है। बीपीसीएल में भी गिरावट आई। ब्रोकरेज फर्म पहली तिमाही में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इस स्टॉक की भविष्य की संभावनाओं को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं।

बढ़ने वाले शेयरों की सूचि में एनटीपीसी पहली तिमाही के नतीजों से पहले सबसे ऊपर नजर आ रहा है। बाजार जानकारों का मानना है 30 जून 2023 को खत्म होने वाली तिमाही में एनटीपीसी नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 33 फीसदी की बढ़त के साथ 4894 करोड़ रुपये पर रह सकता है। वहीं, कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 39129 करोड़ रुपये पर रह सकती है।

अगल-अगल सेक्टोरल इंडेक्सों पर जर डालें तो दोपहर के कारोबारी सत्र में निफ्टी एनर्जी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी। इस बीच, मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.3 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: The News Air पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments