दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन

0
cliQ India Hindi

नई दिल्ली, 27 जुलाई (The News Air):  दिल्ली सरकार व एमसीडी के सभी स्कूलों में शनिवार को उत्सव के रूप में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभिभावकों का कॉन्फिडेंस और उनके चेहरे की खुशी ये साबित कर रही थी कि इन स्कूलों में उनके बच्चों के भविष्य की शानदार नींव डाली जा रही है और बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है, तो दूसरी तरह एमसीडी के स्कूलों में अभिभावक इस विश्वास के साथ आए थे कि अब दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह एमसीडी में भी उनके बच्चों के स्कूल शानदार बनेंगे और उन्हें बेहतरीन शिक्षा मिल सकेगी।

मेगा पीटीएम के मौक़े पर शिक्षामंत्री आतिशी ने गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंड्री स्कूल, गढ़ी, कालकाजी व नगर निगम प्राथमिक को-एड विद्यालय, ईस्ट ऑफ़ कैलाश में आयोजित हो रहे पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की|

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मेगा पीटीएम में अभिभावक बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है| शिक्षकों से बच्चों के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गये हैं।

शिक्षा मंत्री ने अभिभावक से अपील करते हुए कहा कि जब आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा हो तो उसके सामने कुछ समय बैठें, उससे बाते करें, बच्चे को सहज महसूस करवाएं| उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चे अपने माता पिता से ज्यादा खुलकर बातें नहीं कर पाते हैं तो मैं उन सभी अभिभावकों से एक बात कहना चाहती हूं कि आप अपने बच्चों के साथ कम से कम आधा घंटा का समय जरूर व्यतीत करें और उनकी परेशानियों को समझने का कोशिश करें।

बातचीत के दौरान अभिभावक के अंदर अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ाने के प्रति आत्मविश्वास भी देखने को मिला। अभिभावक ने बताया कि पिछले कुछ सालों में न केवल स्कूल की बिल्डिंग शानदार हुई है बल्कि बच्चों को पढ़ने के लिए बेहतर सुविधाएँ और वातावरण मिला है। अब स्कूल उनकी प्रतिभा को निखार उन्हें आगे बढ़ने के मौके भी दे रहा है। अभिभावकों ने कहा कि उन्हें अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर अब कोई चिंता नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार के स्कूल में उन्हें सबसे अच्छी शिक्षा मिल रही है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments