नई दिल्ली (The News Air): भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Meeting) को ‘अवसरवादियों और सत्ता के भूखे’ नेताओं की बैठक करार देते हुए सोमवार को कहा कि इस तरह के गठबंधन से वर्तमान या भविष्य में देश का कोई भला नहीं होगा।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाया और कहा कि वह बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के बजाय बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने गए हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के दौरान केजरीवाल सरकार के ‘कुप्रबंधन’ या पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा पर एक शब्द भी नहीं कहा, जहां ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है।
VIDEO | "They (opposition parties) don't have common agenda or ideology. There only ideology of 'give and take' is leaving the people in the lurch," says BJP leader @rsprasad on opposition meeting in Bengaluru. pic.twitter.com/ERyakuSChD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 17, 2023
प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक अवसरवादियों और सत्ता के भूखे नेताओं की बैठक है।” उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस तरह का गठबंधन न तो भारत के वर्तमान के लिए अच्छा है और न ही इसके भविष्य के लिए।”
कांग्रेस, आप और तृणमूल कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के सोमवार से बेंगलुरु में दो दिवसीय मंथन सत्र में भाग लेने की उम्मीद है। विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर काम शुरू कर सकते हैं और संयुक्त रूप से अभियान शुरु करने की घोषणा कर सकते हैं।






