Aakash Anand Expelled from BSP – बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Aakash Anand) को पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर (National Coordinator) पद से हटाया गया था और अब उन्हें पूरी तरह BSP से निष्कासित कर दिया गया। मायावती ने इस फैसले की वजह भी स्पष्ट कर दी है और कहा कि आकाश आनंद अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) के प्रभाव में आकर गैर-मिशनरी और अहंकारी रवैया अपना चुके हैं।
1. बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल श्री आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।
— Mayawati (@Mayawati) March 3, 2025
मायावती ने X (Twitter) पर किया बड़ा ऐलान
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर लगातार तीन पोस्ट कर आकाश आनंद पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,
“बीएसपी की ऑल-इंडिया मीटिंग में आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक, अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने के कारण सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था। उसे इस पर पछतावा जताकर परिपक्वता दिखानी थी, लेकिन उसने इसके विपरीत लंबी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी, जो अहंकारी और स्वार्थी रवैया दर्शाता है।”
BSP अनुशासन तोड़ने पर हुआ निष्कासन
मायावती ने आगे लिखा कि “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) के आत्म-सम्मान आंदोलन और कांशीराम (Kanshiram) द्वारा स्थापित अनुशासन के तहत आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह BSP से निष्कासित किया जाता है।”
पहले भी हटाया गया था, फिर मिली थी वापसी
मायावती का अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर रुख काफी सख्त रहा है। 2024 के आम चुनाव के दौरान भी उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद पार्टी में वापसी मिली। अब एक बार फिर सख्त ऐक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
BSP में बड़ा फेरबदल, आनंद कुमार को मिली अहम जिम्मेदारी
दिलचस्प बात यह है कि भले ही मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाल दिया हो, लेकिन उनके पिता और मायावती के भाई आनंद कुमार (Anand Kumar) को BSP का नेशनल कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है। उनके अलावा रामजी गौतम (Ramji Gautam) को भी राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
मायावती को थी माफी की उम्मीद, लेकिन आकाश आनंद ने नहीं जताया खेद
रविवार को BSP की ऑल-इंडिया मीटिंग में यह फैसला हुआ था। इसके बाद आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया तो दी, लेकिन माफी नहीं मांगी। माना जा रहा है कि मायावती को उम्मीद थी कि आकाश आनंद अपनी गलती स्वीकार करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से अब उन्हें पूरी तरह पार्टी से निकाल दिया गया।
अब देखने वाली बात होगी कि आकाश आनंद इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या भविष्य में BSP में वापसी की कोई संभावना बची है या नहीं।