Masood Azhar Audio Viral Elon Musk : आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक वायरल ऑडियो में मसूद अजहर ने खुद को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से भी ज्यादा अमीर बताया है। उसका यह बयान दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।
इस वायरल ऑडियो में, मसूद अजहर खुद को दुनिया का सबसे अमीर इंसान बताते हुए सुनाई दे रहा है। उसने एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर होने का दावा किया है।
‘जिहाद के लिए पैसों की कमी नहीं’
ऑडियो में अजहर यह कहते हुए सुनाई देता है, “जिहाद के लिए जो मांगा, वो मिला। हथियार और गन खरीदने के लिए हमारे पास पैसों की कमी नहीं है।”
सुरक्षा एजेंसियों ने इस ऑडियो को जैश-ए-मोहम्मद की नई सक्रियता का संकेत माना है।
‘दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े जैश के तार’
इसी बीच, 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट में भी जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन सामने आने लगा है।
दिल्ली ब्लास्ट का संदिग्ध उमर मोहम्मद और उसका साथी मुजम्मिल शकीर, दोनों तुर्की की यात्रा पर गए थे। जांच एजेंसियों का कहना है कि तुर्की में दोनों ने जैश के एक हैंडलर से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में बैठा एक जैश कमांडर इन्हें ऑपरेट कर रहा था।
‘IC-814 हाईजैक का मास्टरमाइंड भी सक्रिय’
इससे पहले जैश के दूसरे बड़े आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर का भी एक उकसाऊ ऑडियो सामने आया था। रऊफ असगर, जो IC-814 हाईजैक केस का मास्टरमाइंड माना जाता है, उसने जिहाद को बढ़ावा देने वाली बातें कही थीं।
अजहर ने ऑडियो में कहा कि “जिहाद में जिंदगी है, जिहाद से ही इज्जत मिलेगी।” सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह जैश की नई भर्ती रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
‘जैश तैयार कर रहा ‘महिला ब्रिगेड”
अब इसी नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए जैश महिलाओं की एक नई ब्रिगेड तैयार करने में जुट गया है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना की कमान मसूद अजहर की बहन सैयदा अजहर ने संभाल ली है।
सूत्रों के अनुसार, जैश 9 नवंबर, 2025 से ही कराची में एक विशेष ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर रहा है, जहां गरीब और युवा महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश की जाएगी। इस कदम को संगठन की फिर से ताकत जुटाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
‘सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर’
मसूद अजहर, अब्दुल रऊफ असगर और जैश-ए-मोहम्मद की इस बढ़ती सक्रियता को देखते हुए भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
आतंकी मसूद अजहर का नया ऑडियो वायरल, खुद को एलन मस्क से ज्यादा अमीर बताया।
-
अजहर ने कहा- “जिहाद के लिए हथियारों की कमी नहीं, जो मांगा वो मिला।”
-
10 नवंबर दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्धों के तुर्की में जैश हैंडलर से मिलने का खुलासा।
-
जैश-ए-मोहम्मद अब ‘महिला ब्रिगेड’ तैयार कर रहा, जिसकी कमान अजहर की बहन के पास है।






