पिछले फाइनेंशियल ईयर में मारूति ने अभी तक की सबसे अधिक 19,66,164 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें डोमेस्टिक मार्केट में 16,44,876 यूनिट्स की बिक्री, अन्य OEM को 61,995 यूनिट्स की बिक्री और 2,59,333 यूनिट्स का एक्सपोर्ट शामिल है। कंपनी ने मार्च में मिनी सेगमेंट में 15,491 यूनिट्स बेची। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की बिक्री 82,314 यूनिट्स की रही। कंपनी ने पिछले महीने Ciaz की 1,384 यूनिट्स बेची हैं। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में लगभग 300 यूनिट्स की बिक्री से काफी अधिक है। मारूति के यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 25,001 यूनिट्स की रही। इस सेगमेंट में Grand Vitara, Brezza, S-Cross, XL6 और Ertiga शामिल हैं।
इस वर्ष की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में कंपनी ने नए मॉडल्स Jimny और Fronx को पेश किया था और इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। दोनों कारों मॉडल्स की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के जरिए या ऑफलाइन Nexa डीलरशिप पर कराई जा सकती है। पिछले महीने मारूति ने बताया था कि सेमीकंडक्टर की कमी अगली कुछ तिमाहियों तक रह सकती है। इससे कंपनी के कुछ व्हीकल्स के लिए लंबित ऑर्डर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। मारूति के पास लंबित ऑर्डर्स की संख्या बढ़कर 3.69 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है। सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज की वजह से कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर के दौरान लगभग 46,000 यूनिट्स के प्रोडक्शन का नुकसान हुआ था। कंपनी जल्द ही Jimny को लॉन्च कर सकती है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
<!–
–>