बाजार में आई तेजी क्या आगे भी रहेगी जारी, एक्सपर्ट्स से जानिए कैसी रहेगी इसकी चाल – market is booming again know from experts how it will move ahead

0

नई दिल्ली, 17 अगस्त (The News Air): शानदार ग्लोबल संकेतों के दम पर कल बाजार में जबरदस्त तेजी का दिन रहा। कल के कारोबार में निफ्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और 397 प्वाइंट चढ़कर 24,541 पर बंद हुआ। लगे हाथों सेंसेक्स भी 1,331 अंकों की तेजी के साथ 80,437 पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और सभी तरह की आशंकाओं को धता बताते हुए 790 अंकों से ज्यादा चढ़ गया और आखिर में 50,517 पर बंद हुआ। कल के कारोबार में मिडकैप शेयरों में भी जोरदार तेजी रही और इंडेक्स 1,109 प्वाइंट चढ़कर 57,656 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, IT इंडेक्स, PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी अच्छी तेजी के साथ चढ़कर बंद हुआ। एक्सपर्ट्स से जानिए आगे बाजार की चाल कैसी रहेगी।

Roha Asset Managers के हेड इक्विटीज दलजीत सिंह कोहली का कहना है कि काफी लंबे समय के बाद ऐसा देखा जा रहा है कि वर्ल्ड की 2 सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका और जापान उल्टी दिशा में चल रही है। यूएस एक तरह जहां रेट घटाने की बात कर रहा है वहीं दूसरी जापान रेट बढ़ाने की बात कर रहा है। इस तरह का सिनारियो बाजार में पिछले 20-30 सालों से देखा ही नहीं गया है। जिसके कारण निवेशकों को पता ही नहीं कि बाजार पर इसका क्या रिएक्शन होगा। यहीं वजह थी कि ग्लोबल बाजार सहित भारतीय बाजारों में भी इसका असर देखने को मिला।

दलजीत सिंह कोहली ने आगे कहा कि यह ग्लोबल इकोनॉमी में एक बड़ा बदलाव है जो आने वाले समय में दिखाई देगा। इसलिए यह कहना कि बाजार में आई एक दिन की तेजी से सारी चिंताएं खत्म हो गई यह गलत होगा।

कोविड के बाद से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जिसके कारण बाजार की अर्निंग ग्रोथ काफी अबनॉर्मल रही है। पिछले 4-5 सालों के बाद वित्त वर्ष 2025 ऐसा पहला साल होगा जब आपको ऩॉर्मल अर्निंग ग्रोथ देखने को मिलेगी। पिछले कई सालों से बाजार एक डायरेक्शन में चल रहा है जिसके कारण करेक्शन आना लाजमी है। अगर बाजार में करेक्शन आता है तो निवेशक और खरीदारी करें।

Research & Ranking के CIO जसप्रीत सिंह अरोड़ा का कहना है कि बाजार में एक दिन की तेजी और मंदी से बाजार की आगे की दिशा का आकंलन लगाना सही नहीं है। बाजार से जियोपॉलिटिकल तनाव कम नहीं होगे। कोविड के बाद से जियोपॉलिटिकल तनाव से बाजार पर असर डालती रहेगी।

जसप्रीत सिंह अरोड़ा का कहना है कि अगले 6 महीने में निफ्टी 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है जबकि 1 साल में निफ्टी 26 फीसदी तक का रिटर्न दिखा सकता है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments