Mansa Devi Temple Stampede – हरिद्वार (Haridwar) के मनसा देवी मंदिर मार्ग (Mansa Devi Temple Road) पर हुई भगदड़ की दर्दनाक घटना को लेकर अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार के साथ-साथ मंदिर ट्रस्ट (Temple Trust) ने भी मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar) के निवासी शामिल हैं।
योगी आदित्यनाथ ने की 2 लाख की मदद की घोषणा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय बनाकर उत्तर प्रदेश के मृतकों के शव (Dead bodies) उनके गृह जिलों तक पहुंचाए जाएं और विधिवत अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।
ये हैं मृतक: यूपी और बिहार के लोग शामिल
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (State Emergency Operation Center) के अनुसार इस हादसे में बरेली (Bareilly) निवासी आरुष (12), रामपुर (Rampur) निवासी विक्की (18), बाराबंकी (Barabanki) निवासी वकील, बदायूं (Badaun) निवासी शांति, बिहार (Araria) के शकल देव (18) और उत्तराखंड (Kashipur) निवासी विपिन सैनी (18) की जान गई है।
मंदिर ट्रस्ट देगा 5 लाख तक की आर्थिक मदद
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी (Mahant Ravindra Puri) ने भी मुआवज़े का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट (Mansa Devi Temple Trust) की ओर से मृतकों के परिवारों को ₹5 लाख और घायलों को ₹1 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मंदिर ट्रस्ट ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सभी पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हरिद्वार जिला अस्पताल (Haridwar District Hospital) पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद वे ऋषिकेश (Rishikesh) पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का भी हालचाल जाना। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच (Magisterial Inquiry) कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है और सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।






