नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (The News Air) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी उस पर हमलावर हो गई है। “आप” के वरिष्ठ नेता और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया और पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सिख दंगे के गुनाहगार जगदीश टाइटलर को अपने साथ घुमाने और इन नेताओं को बड़े-बड़े पदों पर बैठने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही पंजाब विरोधी नीतियों और संवेदनहीन राजनीति का प्रतीक रहा है। आज भी वही मानसिकता कांग्रेस के डीएनए में ज़िंदा है।
पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने एक्स पर कहा किकांग्रेस ने बार-बार पंजाब की भावनाओं को आहत किया है और अपनी गलतियों से कभी सबक नहीं सीखा। अगर वाकई सबक लिया होता, तो आज भी राहुल गांधी के साथ 1984 के दंगों के गुनहगार जगदीश टाइटलर न खड़े होते। राहुल गांधी के हर कार्यक्रम में टाइटलर की मौजूदगी यह साबित करती है कि कांग्रेस के लिए पंजाब के घावों की कोई अहमियत नहीं।कमलनाथ जैसे नेता, जिन पर 1984 के दंगों में गंभीर आरोप लगे थे, उन्हें भी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और अन्य बड़े पदों से नवाजा।
उधर, मीडिया से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस ने बार-बार सिखों की भावनाओं को आहत किया है। कांग्रेस ने कभी भी अपनी गलतियों से नहीं सीखा। हम आज भी देख रहे हैं कि राहुल गांधी कैसे जगदीश टाइटलर की हाथ में हाथ डालकर हर जगह घूम रहे हैं। अगर कांग्रेस ने अपनी गलतियों से सीखा होता तो कमलनाथ, जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार जैसे लोगों को बड़े-बड़े पदों पर नहीं बैठाया होता। कांग्रेस ने ऐसे लोगों को मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद नहीं बनाया होता। कांग्रेस ने अपनी गलतियों से सीखा होता तो पुलिस की जांच में अपनी बाधाएं नहीं पैदा की होती।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नानावती रिपोर्ट हो या फिर कोर्ट की रिपोर्ट हो, इसमें पाया गया कि कैसे सुनियोजित तरीके से सिखों का नर संहार किया गया। इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैसे सिखों के नरसंहार में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं का हाथ था। आज भी ये सारे नेता राहुल गांधी के साथ घूम रहे हैं। सिर्फ बयानबाजी से कांग्रेस सिखों के नरसंहार में किए गए अपने पाप नहीं छिपा सकती।






