नईदिल्ली (The News Air) आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरता वाले वीडियो (Manipur Violence) पर सुनवाई नहीं होगी। मिली जाकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज इस सुनवाई के लिए नहीं बैठेंगे। जी हां, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई होनी थी, जो अब टल गई है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आज इस सुनवाई के लिए नहीं बैठ सकेंगे।
जानकारी दें कि, आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के मामले पर सुनवाई होनी थी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा था। तब कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा था कि उन्होंने इस घटना पर क्या एक्शन लिया है? मणिपुर वीडियो मामले पर आज सुनवाई से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने अपना हलफनामा दाखिल कर दिया था।
केंद्र सरकार के इस हलफनामें में कहा गया था कि, राज्य सरकार की सहमति लेकर मामले की जांच अब CBI को ट्रांसफर किया गया है। यह भी अपील की गयी कि मुकदमे का तेजी से निपटारा जरूरी है। जिसके लिए मुकदमा राज्य से बाहर ट्रांसफर करने का शीघ्र आदेश दिया जाए और सुनवाई करने वाली निचली अदालत को यह निर्देश भी दे कि चार्जशीट दाखिल होने के 6 महीने के भीतर इस पर फैसला दे।
गौरतलब है कि मणिपुर की यह भयावह घटना बीते 4 मई की है और इसका 26 सेकेंड का वीडियो बीते 19 जुलाई को सामने आया। जिसके बाद से देश में जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में अब तक 7आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिसमें एक नाबालिग शामिल है। इसी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन आज अब यह सुनवाई नहीं हो सकेगी।