दरअसल, वॉटरफॉल के सामने रील्स के लिए पोज देते हुए उस शख्स का बैलेंस बिगड़ गया. इस वजह से उसका पैर फिसला और वो तेज धारा में बह गया. वॉटरफॉल में गिरने की यह घटना उस कैमरे में कैद हो गई, जिसमें उसका का दोस्त उसके लिए रील्स शूट कर रहा था. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में शख्स को वॉटरफॉल के सामने एक चट्टान पर खड़ा देखा जा सकता है. तभी वह अपना बैलेंस खोने के चलते देखते ही देखते तेज़ लहरों में बह गया.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने शख्स की पहचान 23 वर्षीय शरथ कुमार के रूप में की है, जो शिवमोग्गा जिले के भद्रावती का रहने वाला है.अभी तक शख्स के शव को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस के अनुसार सर्च अभियान अभी भी जारी है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उडुपी जिले में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बंटवाल तालुक के पास नंदवारा, अलादका और गुडीना इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां पानी घरों में घुस गया और लोगों को घर छोड़कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है.