जगन मोहन रेड्डी पर हमले को लेकर ममता ने जताया दुख

0
jagmohan

कोलकाता, 14 अप्रैल (The News Air) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमले को लेकर दुःख जताया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर रविवार को लिखा कि जगन मोहन रेड्डी जी पर हमले की खबर सुनकर आश्चर्यचकित हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी चीफ जगन मोहन रेड्डी शनिवार रात पत्थरबाजी में घायल हो गए। जगन मोहन रेड्डी पर ये हमला अजीत सिंह नगर में हुआ। सीएम रेड्डी को रोड शो के दौरान हुए पथराव में माथे पर चोट लगी है।

विजयवाडा के सिंह नगर में बस यात्रा के दौरान एक अज्ञात शख्स ने सीएम जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर फेंक दिया था। जगन की बाईं आंख के ऊपर भौंह पर मामूली चोट आई है। इस दौरान बस के अंदर ही डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और इसके बाद फिर कैंपेन को पुन: शुरू किया गया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments