मुर्शिदाबाद, 28 अप्रैल (The News Air) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र में ऐसी सरकार चाहती हैं जो ‘‘आतंकवाद को लेकर नरम’’ रुख अपनाए। नड्डा ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, तुष्टीकरण और भेदभाव के लिए जानी जाती है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘मजबूत सरकार’ चाहते हैं लेकिन ममता बनर्जी ‘मजबूर सरकार’ चाहती हैं। हम तुष्टीकरण की उनकी राजनीति के खिलाफ हैं जो घुसपैठियों का समर्थन करती है… उनकी सरकार को आतंकवादियों से सहानुभूति है।’’ उन्होंने संदेशखालि संबंधी घटनाओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। संदेशखालि में तृणमूल के नेता रहे शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और जमीन हड़पने के आरोप है।