बिजी लाइफस्टाइल और खराब खानपान जैसी बुरी आदतों की चपेट में अधिकतर लोग है. इस तरह का लाइफस्टाइल अब गांव के लोगों को भी प्रभावित कर रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर यही रुटीन लंबे समय तक बना रहे तो हार्ट अटैक, बैड कोलेस्ट्रॉल, हाई बीपी जैसी दिक्कते कम उम्र में होने लगती हैं. यहां तक की तेजी से वजन बढ़ने के कारण लोगों को मोटापे की शिकायत हो रही है. मोटापा एक बीमारी है जिसे हल्के में लिया जाता है पर ये हमारे शरीर को बीमारियों का घर बनाता है. खानपान में बदलाव करके हमारा स्वास्थ्य काफी हद तक दुरुस्त होने लगता है.
वैसे भारतीयों की किचन में कई ऐसी चीजें मौजूद हैं जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. क्या आप जानते हैं कि नींबू से लेकर ग्रीन टी जैसी कई ड्रिंक को पीने से शरीर में कई तरह के पॉजिटिव चेंज देखने को मिलते हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन 5 हर्बल टी को पीकर आप हेल्दी और फिट नजर आ सकते हैं.
अदरक की चाय के फायदे : पूरी दुनिया में सदियों से अदरक लोगों के खानपान का हिस्सा बनी हुई है और इसका कारण इसके औषधीय गुण हैं. इसकी बनी चाय को पीने से हमारा इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है और स्किन भी चमकदार बन पाती है. स्टडी के मुताबिक अगर आप रोजाना अदरक से बनी काली चाय को पीते हैं तो शरीर में कहीं भी हुई सूजन की शिकायत कम हो सकती है. इसलिए खाली पेट अदरक की चाय को पीने की आदत डालें.
पुदीने की चाय : गर्मियों में चाय का बेस्ट ऑप्शन तलाशा जाए तो इसके लिए आप पुदीने को चुन सकते हैं. ये पेट के स्वास्थ्य के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. रोजाना खाली पेट पुदीने की चाय को पीने से पाचन तंत्र की सेहत दुरुस्त रहती है. खास बात है कि लाइट फील होने के अलावा पुदीने की चाय को पीने से शरीर में पूरे दिन एनर्जी तक बनी रहती है.
कैमोमाइल चाय : कैमोमाइल के फूल से बनने वाली इस चाय का सेवन उत्तर भारत में ज्यादा किया जाता है. ये हर्बल टी एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर है. इसकी बनी चाय को रोजाना पीने से स्ट्रेस दूर होता है और रात में अच्छी नींद आती है.
नींबू की चाय : सेहत, स्किन और बालों के लिए नींबू एक बेस्ट इंग्रेडिएंट है. इसका सबसे बड़ा तत्व विटामिन सी है जिससे इम्यूनिटी को बूस्ट करने समेत कई दूसरे हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं. एक कप लेमन टी को पीकर बॉडी हाइड्रेट रहती है. सीट्रस होने की वजह से ये हमारी बॉडी को डिटॉक्स कर पाता है.