बता दें कि ये बस कल्याण डोंबिवली से पंढरपुर जा रही थीं। इसी बीच मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर बस एक ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क के नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे के संबंध में पुलिस ने बताया कि जो लोग इस घटना में घायल हुए हैं उनमें वारकरी (भगवान विट्ठल के भक्त) थे। ये सभी मुंबई के पास अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर जा रहे थे। उसने बताया कि सोमवार करीब आधी रात को बस ट्रैक्टर से टकराकर खाई में गिर गई। पुलिस उपायुक्त विवेक पानसरे ने संवाददाताओं को बताया कि डोंबिवली से बस में कुल 42 यात्री पंढरपुर जाने के लिए सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि बस अदने गांव के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest