SAD Leadership Restructuring को लेकर शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal – SAD) ने संगठनात्मक रूप से एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने 15 सीनियर उप प्रधानों (Senior Vice Presidents) की नियुक्ति की है, जिसमें कई पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस लिस्ट में बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia), सिकंदर सिंह मलूका (Sikander Singh Maluka), जनमेजा सिंह सेखों (Janmeja Singh Sekhon), डॉ. दलजीत सिंह चीमा (Dr. Daljit Singh Cheema), शरणजीत सिंह ढिल्लों (Saranjit Singh Dhillon), और गुरबचन सिंह बब्बेहाली (Gurbachan Singh Babbehali) जैसे नाम प्रमुख हैं।
इसके साथ ही पार्टी ने अलग-अलग प्रदेशों और विंग्स में भी महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। परमजीत सिंह सरना (Paramjit Singh Sarna) को दिल्ली (Delhi) प्रदेश अकाली दल का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दिलजीत सिंह भिंडर (Diljit Singh Bhinder) को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) अकाली दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुलजार सिंह रणिके (Gulzar Singh Ranike) को पार्टी के SC विंग, और जत्थेदार हीरा सिंह गाबड़िया (Jathedar Heera Singh Gabadia) को BC विंग का अध्यक्ष बनाया गया है।
इससे पहले पार्टी ने 33 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की थी, जिनमें शहरी और ग्रामीण दोनों (Urban and Rural) क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। जिला प्रतिनिधियों की बैठक कर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर इन नियुक्तियों को अंतिम रूप दिया गया। अभी पठानकोट (Pathankot) जिले की नियुक्ति अधूरी है, जिसे पुनर्गठित करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता गुरबचन सिंह बब्बेहाली को दी गई है।
डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी की नई टीम में अनुभव और युवाओं दोनों को अवसर दिया गया है, जिससे संगठन और भी मजबूत होगा। पार्टी अध्यक्ष ने इसके अलावा दो प्रमुख नेताओं को कोर कमेटी में शामिल किया है। इनमें लुधियाना (Ludhiana) से वरिष्ठ वकील और अकाली नेता हरीश राय ढांडा (Harish Rai Dhanda) तथा अजनाला (Ajnala) से जोध सिंह समरा (Jodh Singh Samra) शामिल हैं, जो SGPC सदस्य भी हैं।
अकाली दल की इस नई संरचना का उद्देश्य 2027 के चुनावों की रणनीति को मजबूत करना और संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाना है। पार्टी लगातार अपनी कार्यशैली में बदलाव कर रही है ताकि मतदाताओं के बीच विश्वसनीयता और पकड़ बनी रहे।