Tushar Gandhi Taken Into Custody: देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोत तुषार गांधी के लिए मुसीबत आ गई है। दरअसल, तुषार गांधी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसकी पुष्टी खुद तुषार गांधी ने ट्वीट के माध्यम से दी।उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 9अगस्त को भारत छोड़ो आंदलन की बरसी मनाने के लिए घर से बाहर निकला था और सांता क्रूज पुलिस स्टेशन में डिटेन कर लिया गया। मुझे अपने दादा-दादी महात्मा गांधी और बा पर गर्व हैं, जिन्हें इसी ऐतिहासिक तारीख पर अंग्रेजों ने हिरासत में लिया था।’
पुलिस स्टेशन से किया ट्वीट
तुषार गांधी ने पुलिस स्टेशन से ही ट्वीट कियाहै उन्होंने कहा, ‘जैसे ही उन्हें छोड़ा जाता है वह अगस्त क्रांति मैदान में मार्च करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘यह शहीदों की याद दिलाने वाला दिन है और अगस्त क्रांति दिवस जरूर मनाया जाएगा।’ वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं जारी किया गया है। तुषार गांधी ने ट्वीट कर कहा कि अब जाने की इजाजत दी जा रही है। अगस्त क्रांति मैदान की ओर प्रस्थान। इंकलाब जिंदाबाद!