नई दिल्ली/मुंबई (The News Air) जहां फिलहाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक स्थिति डांवाडोल है। वहीं इन सबके बीच आज महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) के 40 और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी कर विधानसभा सदस्यता से अयोग्यता पर जवाब मांगा है।
दरअसल अब महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शिंदे गुट के 40 और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस जारी किया है। जिसमें विधानसभा सदस्यता से अयोग्यता पर उनसे जवाब मांगा गया है।
Maharashtra Speaker Rahul Narvekar issues notices to MLAs of both factions of Shiv Sena to give their reply on the issue of disqualification.
(File photo) pic.twitter.com/zX476nTeu1
— ANI (@ANI) July 8, 2023
गौरतलब है कि इसके पहले महाराष्ट्र सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के राजनीतिक संकट पर अपने फैसले में विधायकों की अयोग्यता को लेकर उनके रुख को बरकरार रखा है। गौरतलब है कि, इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 16 शिवसेना विधायकों के मामले में स्पीकर से फैसला लेने को कहा था। वहीं अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाए था।
इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि, उद्धव ठाकरे को बहुमत परीक्षण का सामना करना चाहिए था। संवैधानिक बेंच ने तब यह भी कहा था कि, अगर उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा न दिया होता तो उनकी सरकार को बहाल किया जा सकता था। फिलहाल विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ने इस बाबत 54 विधायकों को नोटिस जारी किया है।