महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री चेहरे पर हलचल, उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के सामने दे दिया खुला ऑफर

0
उद्धव ठाकरे

महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? महाराष्ट्र की राजनीति में यह सवाल काफी अहम हो चुका है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज साफ शब्दों में कह दिया कि सीएम पद का चेहरा जल्द से जल्द घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि शरद पवार जी और पृथ्वीराज जी इसकी घोषणा करें. मैं सहयोग देने के लिए तैयार हूं. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि मैं अपने लिए नहीं लड़ता. मैंने महाराष्ट्र के लिए अब मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया है. महाराष्ट्र को झुकाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.

आज की बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे ने मंच से नाना पटोले का नाम लेकर भी कहा कि आप जिसे सीएम का चेहरा बनाएंगे, मेरा खुलकर समर्थन रहेगा. बस सीट शेयरिंग को लेकर मत लड़िए. इससे पहले संजय राउत ने सुबह कहा था कि हमने शरद पवार से बात की है उन्होंने ये भी कहा कि हम अजित पवार को छोड़कर सबको ले सकते हैं, जो-जो छोड़कर गये हैं.

चुनाव के लिए हम हैं तैयार – ठाकरे

आज की बैठक में उद्धव ठाकरे खूब गरजे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को बचाने का वक्त है. ये महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है. हमें उनसे लड़ना है, जो महाराष्ट्र लूटने आए हैं. मैं महाराष्ट्र के हितों की भी रक्षा करूंगा.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह काफी समय से अपने सहयोगी दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करना चाहते थे. आज संयोग बन गया है. चुनाव आयोग आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. उन्हें चुनाव की तारीखों की घोषणा करनी है. हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक दुश्मनों को ढेर कर दिया. वह चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए था.

एनसीपी शरद गुट ने क्या कहा?

वहीं एनसीपी शरद गुट के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उद्धव जी ने जैसा कहा अगर हम सब एक रहेंगे तो हमारी सरकार बनना तय है. जबकि सुप्रिया सुले ने कहा कि दिल्ली में हवा बदल चुकी है. मैं महाविकास आगाड़ी ने नेताओं से गुजारिश करती हूं कि जो भी फैसला लेना हो, वो जल्द लीजिए. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. हमारी यात्रा शुरू हो गई है और लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments