महाराष्ट्र , 22 अगस्त (The News Air): एसीबी ने मंगलवार को उन्हें दो विशेष शिक्षकों से सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद लंबित भुगतान जारी करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के धुले जिले में एक महिला अधीक्षक एवं शिक्षा अधिकारी को दो विशेष शिक्षकों से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी मीनाक्षी भाऊराव गिरि जिला परिषद कार्यालय में भुगतान एवं भविष्य निधि अधीक्षक के पद पर नियुक्त थीं। उन्होंने बताया कि एसीबी ने मंगलवार को उन्हें दो विशेष शिक्षकों से सातवें वेतन आयोग लागू होने के बाद लंबित भुगतान जारी करने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।