बुर्का, आधार कार्ड, घपला… हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ खड़ीं माधवी लता के बड़े आरोप

0
माधवी लता

इस संसदीय चुनाव में हैदराबाद लोकसभा सीट के सांसद और एआईएमआईएम मुखिया असद्दुदीन औवैसी को भारतीय जनता पार्टी की माधवी लता टक्कर दे रही हैं. आज इस सीट पर वोटिंग हो रही है और वोटिंग के दौरान कुछ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. बीजेपी उम्मीदवार माधवी ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का औचक दौरा किया. ताज्जुब की बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटवाकर चेकिंग की.

माधवी लता यहीं नहीं रूकीं. उन्होंने इन महिला मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को देखा. दावा किया कि हैदराबाद चुनाव में घपला हो रहा है. माधवा लता ने आरोप लगाया कि “पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं और कुछ भी जांच नहीं की जा रही है.” लता ने यह भी कहा कि “वरिष्ठ नागरिक मतदान के लिए आ रहे हैं लेकिन उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं.” गोशामहल के लोगों के नाम रंगारेड्डी में होने की भी खबरें आईं हैं.

तेलंगाना की सभी सीटों पर वोटिंग जारी

तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर वोटिंग जारी है. भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक के बाद दक्षिण भारत के इस राज्य से कुछ बेहतर चुनाव परिणाम की उम्मीद कर रही है. तेलंगाना चुनाव में सबसे अधिक जिस एक सीट पर लोगों की निगाहें होती हैं, वह सीट हैदाराबाद की ही है. एआईएमआईएम के मुखिया असद्दुदीन ओवैसी यहां से लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने माधवी लता को उम्मीदवार बना मामला दिलचस्प बना दिया है.

हैदराबादः औवैसी परिवार का गढ़

2019 आम चुनाव में ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी के भागवानाथ रॉव को करीब 2 लाख 80 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था. ओवैसी 2004 ही से लगातार इस सीट से चुने जा रहे हैं. 2004 में 3 लाख 78 हजार के करीब वोट हासिल करने वाले ओवैसी 2019 के आम चुनाव में 5 लाख से ऊपर वोट ले आए थे. 2019 में भाजपा के रॉव को 2 लाख 35 हजार के आसपास वोट मिले थे. माधवी लता की कोशिश है कि ओवैसी परिवार के इस गढ़ को ध्वस्त किया जाए.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments