अंबाला (The News Air) हरियाणा के अंबाला कैंट में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर अचानक गाड़ी के ब्रेक लगाने से 4-5 गाड़ियां आपस में भिड़ गई। हादसे में रेंज रोवर, KIA, ब्रेजा समेत कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट पड़ाव थाना एरिया के अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी के पास हुआ।
गनीमत रही कि ज्यादा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। सभी गाड़ियां चंडीगढ़, लुधियाना और पटियाला की तरफ जा रही थी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पड़ाव थाना पुलिस ने आसपास वाहन चालकों से पूछताछ की, लेकिन जिस वाहन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, वह मौके का फायदा उठा फरार हो गया।
4 गाड़ियां हुई दुर्घटनाग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहे एक गाड़ी चालक ने उसके आगे चल रहे ट्रक के कारण अचानक ब्रेक लगाए थे। इसी बीच एका एक 4 से 5 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। कई गाड़ियों के बोनट टूट गए तो कइयों के पीछे से शीशे। हालांकि, किसी ने पुलिस को शिकायत नहीं सौंपी है।