Lok Sabha 2024: संसदीय कार्य मंत्री ने लोकसभा में राहुल गांधी को किया इशारा और

0

Lok Sabha 2024 डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए ओम बिरला को ध्वनिमत से अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू बिरला को आसन तक लेकर पहुंचे, जहां तीनों नेताओं ने उन्हें बधाई दी। लोकतंत्र की परंपरा की ये तस्‍वीरें अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसके साथ ही एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें किरण रिजिजू राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी याद दिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ओम बिरला को जब नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया, उसके बाद पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू उन्हें बधाई देने के लिए उनकी सीट पर पहुंचे थे, इस दौरान किरण रिजिजू ने नेता प्रतिपक्ष को इशारा किया और उन्हें बधाई देने के लिए बुलाया।

पीएम मोदी और राहुल गांधी दिखे साथ

इस प्रक्रिया के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी साथ नजर आए। ओम बिरला को बधाई देने के बाद राहुल गांधी ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी से भी मुलाकात की और उनके साथ ओम बिरला को आसन तक लेकर पहुंचे।

पीएम मोदी ने दी बधाई

‘यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत शुभकामनाएं। अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।’

क्या बोले राहुल गांधी

‘मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें विश्वास है कि विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे।’

अखिलेश यादव ने भी दी बधाई

‘मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं। जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए।’

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments