Kunwar Vijay Pratap Suspended : ड्रग्स केस (Drugs Case) में विक्रम मजीठिया (Vikram Majithia) के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) कार्रवाई पर सवाल उठाना कुंवर विजय प्रताप (Kunwar Vijay Pratap) को महंगा पड़ गया। आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 5 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।
यह फैसला आम आदमी पार्टी की PAC (Political Affairs Committee) की बैठक में लिया गया, जिसमें स्पष्ट किया गया कि ड्रग्स के खिलाफ सरकार की मुहिम में किसी भी तरह की राजनीति या रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ड्रग्स के खिलाफ AAP सरकार का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार ने इस निर्णय के ज़रिए यह स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में ड्रग्स विरोधी अभियान किसी भी राजनीतिक दबाव या सवाल के आगे झुकेगा नहीं। पार्टी की विचारधारा ड्रग्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की है और जो भी व्यक्ति इसमें अड़चन पैदा करेगा, पार्टी में उसकी कोई जगह नहीं है।
PAC ने सुनाया सस्पेंशन का फैसला
पार्टी की Political Affairs Committee (PAC) ने बैठक में कुंवर विजय प्रताप को लेकर यह निर्णय लिया। PAC के सदस्यों ने माना कि उनके हालिया बयानों और कार्यशैली से पार्टी की छवि को नुकसान पहुँचा है और यह संगठनात्मक अनुशासन का उल्लंघन है।
राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
AAP द्वारा लिए गए इस एक्शन के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। पार्टी के इस कदम को ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तौर पर देखा जा रहा है। इससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि चाहे वह कोई भी नेता क्यों न हो, ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में अगर रुकावट बनेगा, तो पार्टी उसे बख्शेगी नहीं।