Kudiyee Ni Teri Song Out: ‘सेल्फी’ का नया गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ हुआ रिलीज

0
Kudiyee Ni Teri Song Out
मुंबई (The News Air): बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘सेल्फी’ का दूसरा गाना ‘कुड़िए नी तेरी’ आज यानि 9 फरवरी को रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

ये गाना Play DMF के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। ‘कुड़िए नी तेरी’ गाने को द प्रोफेसी और ज़हराह एस खान ने गाया है। ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि फिल्म ‘सेल्फी’ से पहली अक्षय कुमार और इमरान हाशमी एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। राज मेहता द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन ने मिलकर किया है।

फिल्म 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ के साथ लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments