The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज होने वाली है. एक्टर हर शहर में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो में प्रमोशन के लिए नहीं पहुंचे हैं. जिसके बाद फैंस अनुमान लगा रहे हैं, कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अब कमाल राशिद खान ने इस बात पर चुटकी ली है और बड़ा दावा भी किया.
केआरके का दावा
दरअसल कमाल रशिद खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उन्होंने इसमें ये कारण बताया है कि द कपिल शर्मा में अब तक अक्षय कुमार ने सेल्फी का प्रमोशन क्यों नहीं किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “आखिरकार @अक्षय कुमार ने #KapilSharmaShow पर #Selfie का प्रमोशन न करके अच्छा काम किया है! अक्की समझ गए कि #KSS फिल्मों के लिए एक बड़ी पनौती है.”
सेल्फी के बारे में
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया था. कॉमेडी के तड़के के साथ एक्शन ड्रामा में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी हैं. गुड न्यूज फेम राज मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह मलयालत फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है.
अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्में
सेल्फी के अलावा अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई दिलचस्प फिल्में हैं. हाल ही में एक्टर फिल्म रक्षा बंधन में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म को आनंद एल राय ने निर्देशित किया है. इसमें भूमि पेडनेकर, हजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत भी हैं. इसके बाद उनके पास ओह माय गॉड! 2 भी है. वहीं इमरान टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे, जो अगले साल रिलीज होगी.