नई दिल्ली, 01 जुलाई (The News Air) अगर आप अपने बिजी टाइम से कुछ समय वॉकिंग या रनिंग के लिए निकालते हैं तो यह आपके फिटनेस गोल को जरूर पूरा करेगी। आइए सबसे पहले ये जानते हैं कि वॉक करना बेहतर है या दौड़ना…एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, वॉक और रन दोनों ही कार्डियो में आता है। कार्डियो हमारे फिटनेस को सुधारने के लिए बेहतरीन तरीका है। यह हमारी कैलोरी को जलाता है और वेट लॉस के लिए फैट को कम करता है।
इसके अलावा यह वॉक अथवा दौड़ना आपके कॉलेस्ट्रॉल लेवल को भी मेंटेन करता है। हाई ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट से संबंधी दिक्कतों के लिए वॉक बहुत जरूरी है। यह आपके स्लीप पैर्टन और स्ट्रेस को कम करता है। यह आपके इम्यून को भी बूस्ट करता है। दोनों के ही एक जैसे हेल्थ बेनिफिट्स हैं, लेकिन कैलोरी जल्दी बर्न करने के लिए दौड़ना बेस्ट ऑप्शन है।
दौड़ने पर इतनी होगी कैलोरी बर्न
अमेरिकन काउंसिल ऑन एक्सरसाइज के मुताबिक, जो लोग 160 पाउंड के हैं वे दौड़ने से लगभग हर मिनट 15.1 कैलोरी को बर्न करते हैं। अब इसी वजन का व्यक्ति वॉक करता है तो वह हर मिनट 8.7 कैलोरी बर्न करेगा।
रिपोर्ट की मानें तो वॉक करने की तुलना में रनिंग ज्यादा कैलोरी को बर्न करता है। हालांकि, दोनों के ही अपने फायदे हैं। दोनों ही वेट लूज के अलावा मेंटल हेल्थ को भी सुधारते हैं। 150 मिनट चलने से हार्ट डिजीज का रिस्क बेहद कम हो जाता है। वहीं बेली फैट को झट से कम करने के लिए रनिंग बेस्ट है।
बिजी लाइफ बन रही है हर एक के लिए संकट
हेल्थ एक्सपटर्स की माने तो बिजी लाइफ के कारण लोग अपने हेल्थ के साथ लापरवाही करने लगे हैं, जिसके कारण मोटापा अब आम समस्या हो गई है। ज्यादा चर्बी लुक्स खराब करने के साथ-साथ कई बीमारियों को भी न्योता देती है।